Pixel 9a vs iPhone 16e: नए मिड-रेंजर्स के बीच आमने-सामने का मुकाबला, स्पेक्स-प्राइस की तुलना में कौन किस पर भारी?

Pixel 9a vs iPhone 16e: नए मिड-रेंजर्स के बीच आमने-सामने का मुकाबला, स्पेक्स-प्राइस की तुलना में कौन किस पर भारी?

Google Pixel 9a vs iPhone 16e: गूगल ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पिक्सल 9a को लॉन्च कर दिया है, जो पिक्सल अनुभव में एक एंट्री पॉइंट है। यह फोन एप्पल के iPhone 16e के लॉन्च के एक महीने बाद आया है। एप्पल ईकोसिस्टम के अंदर SE लाइनअप को हटाकर इस किफायती आईफोन को लाया गया है। Pixel 9a और iPhone 16e दोनों का उद्देश्य कम से कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स डिलीवर करना है। आइए देखते हैं कि स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर ये फोन्स एक-दूसरे से कैसे अलग हैं।

Pixel 9a vs iPhone 16e: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

पिक्सल 9ए में 6.3-इंच डिस्प्ले है जो एक एलुमिनियम फ्रेम के अंदर है। इसमें प्लास्टिक बैक है, यह 8.9mm मोटा है और इसका वज़न 186 ग्राम है। इसी बीच, आईफोन 16ई इससे ज्यादा कॉम्पैक्ट और हल्का है। आईफोन 7.8mm मोटा और 167 ग्राम का है। इसमें फ्रन्ट और बैक दोनों पर ग्लास और एलुमिनियम फ्रेम है।

दोनों डिवाइसेज IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं, जबकि iPhone 16e और भी बेहतर वॉटर प्रोटेक्शन देता है। पिक्सल को केवल 1.5 मीटर तक पानी डुबोया जा सकता है जबकि आईफोन 30 मिनट के लिए 6 मीटर तक पानी में रह सकता है।

यह भी पढ़ें: नया नवेला Realme P3 Ultra हुआ भारत में लॉन्च, ये 7 भौकाल फीचर्स बना देंगे दीवाना

Pixel 9a vs iPhone 16e: डिस्प्ले

पिक्सल 9ए में 6.3-इंच की ओलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस भी है। यह फुल HD+ (2424×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसे फ्रन्ट पर गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है।

आईफोन 16ई में थोड़ी छोटी 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। जबकि इसकी पिक्सल डेंसिटी ज्यादा है, लेकिन इसमें पिक्सल 9ए जैसे हाई रिफ्रेश रेट की कमी है। इस डिस्प्ले को एप्पल के सिरैमिक शील्ड ग्लास से सुरक्षित किया गया है।

Pixel 9a vs iPhone 16e: परफॉर्मेंस

Pixel 9a को एक ऑक्टा-कोर CPU के साथ गूगल का टेंसर G4 (4nm) प्रोसेसर पावर देता है, जबकि एप्पल ने iPhone 16e को एक हेक्सा-कोर CPU के साथ अपने A18 चिप (3nm) और कस्टम 4-कोर GPU से लैस किया है।

दोनों डिवाइसेज 8GB RAM ऑफर करते हैं जिसे 256GB तक स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेयर किया गया है। iPhone 16e स्मार्टफोन 512GB वैरिएंट भी ऑफर करता है। Pixel 9a स्मार्टफोन UFS 3.1 स्टोरेज देता है, जबकि आईफोन में ज्यादा फास्ट NVMe स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है।

Pixel 9a vs iPhone 16e: कैमरा

पिक्सल 9a में ड्यूल कैमरा सिस्टम है जिसमें एक 48MP मेन OIS सेंसर और एक 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। यह पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा HDR और बेस्ट टेक जैसे पिक्सल-एक्सक्लूसिव फीचर्स ऑफर करता है।

iPhone 16e में एक सिंगल 48MP मेन OIS कैमरा है और इसमें कोई अल्ट्रावाइड ऑप्शन नहीं है। हालांकि, यह 60fps तक पर डॉल्बी विज़न 4K वीडियोज़ रिकॉर्ड कर सकता है।

सेल्फ़ी के लिए पिक्सल 9a में 13MP अल्ट्रावाइड फ्रन्ट कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जबकि आईफोन 16e एक 12MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है जिसमें फेस आईडी सेंसर भी है जो फ्रन्ट पर नॉच में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: विवो X200 प्रो का दाम हुआ धड़ाम, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

Pixel 9a vs iPhone 16e: बैटरी और चार्जिंग

बैटरी क्षमता के मामले में Pixel 9a ने iPhone 16e की तुलना में अपनी 5100mAh बैटरी के साथ साफ बाजी मार ली है। पिक्सल फोन 23W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दोनों फोन्स 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Pixel 9a vs iPhone 16e: सॉफ्टवेयर और फीचर्स

गूगल का हैंडसेट एंड्रॉइड 15 के साथ लॉन्च हुआ है और इसके साथ कंपनी सात बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड्स का वादा करती है। वहीं दूसरी ओर आईफोन iOS 18.3.2 पर चलता है और इसमें एप्पल के ईकोसिस्टम बेनेफिट्स भी हैं, जिसमें सैटलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS, मैसेजेस और फाइंड माय शामिल हैं।

Pixel 9a vs iPhone 16e: कीमत

Pixel 9a की कीमत 128GB मॉडल के लिए 49,999 रुआपे और 256GB के लिए 56,999 रुपए रखी गई है। इसकी तुलना में iPhone 16e 128GB के लिए 59,900 रुपए, 256GB के लिए 69,900 और 512GB के लिए 79,900 रुपए की प्रीमियम कीमत पर आता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo