Pixel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: दो Foldable Phones की जंग में कौन मरेगा बाजी

Updated on 05-Sep-2024

Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को बीते कल खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। इस फोन के फीचर और इसके स्पेक्स इतने शानदार हैं कि यह भारत में कई Foldable Phones को आमने सामने की टक्कर दे रहा है। असल में, Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को Vivo X Fold 3 Pro, Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, हम आपके लिए Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की तुलना Vivo X Fold 3 Pro से करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कैसे और किस आधार पर टक्कर दे रहे हैं, इसके अलावा हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेस्ट होने वाला है।

Google Piel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: इंडिया प्राइस में अंतर

  • Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 1,72,999 रुपये है।
  • इस फोन को भारत में Flipkart के अलावा Croma, और Reliance Digital Retail Outlets से भी खरीदा जा सकता है।
  • दूसरी ओर, अगर Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को देखा जाए तो इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये है।
  • यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल का है।
  • आपको यह बात भी याद दिला दें कि, भारत में कंपनी ने इस मॉडल के अलावा अभी के लिए कोई और मॉडल लॉन्च नहीं किया है।

Google Piel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: डिस्प्ले की तुलना

Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 8-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, यह फोन की इनर स्क्रीन है, इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा अगर बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन में एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले के तौर पर आपको मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन और इनर डिस्प्ले वाली ही ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं, अगर Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस फोन में एक 8.03-इंच की 2K E7 AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसका ब्राइटनेस 4500 निट्स का है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर आपको HDR10 और Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 6.53-उंच की AMOLED बाहरी या कवर डिस्प्ले भी मिलती है। इसमें भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा इसका पैनल LTPO है।

Google Piel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की तुलना

नए Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में Google का अपना Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में Titan M2 Security Chip भी मिलती है। कंपनी की ओर से इस फोन के साथ 7 साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्युरिटी अपडेट देने का वादा किया है, इसका मतलब है कि आप इस फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में IPX8 प्रमाणन मिलता है, जो इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट बना देता है।

दूसरी ओर, Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। फोन में अल्ट्रा-थिन ग्लास UTG का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको Armour Glass Coating भी मिलती है।

Google Piel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: कैमरा की तुलना

Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 48MP का वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, जो f/1.7 अपर्चर वाला लेंस है, इसके अलाव यफों में एक 10.5MP का एक अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। यह Autofocus के साथ आता है, और इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है। फोन में एक 10.8MP का एक टेलीफोटो लेंस भी है, यह 5x Optical Zoom के साथ आता है। इसके अलावा फोन के दोनों ही वाइड ऐंगल कैमरा और टेलीफोटो कैमरा OIS और EIS के सपोर्ट के साथ आते हैं।

इसके अलावा कवर डिस्प्ले पर सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Pixel Phone में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, इसके अलावा इनर स्क्रीन पर भी एक 10MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता हा। यह दोनों ही सेल्फ़ी कैमरा दमदार और बेहतरीन हैं।

दूसरी ओर, गर Vivo X Fold 3 Pro की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक f/1.68 अपर्चर वाला 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें आपको OIS का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 3x Optical Zoom के साथ एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल थाहा है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिल रहा है। दोनों ही इनर और कवर स्क्रीन पर फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, यह f/2.4 अपर्चर वाला लेंस है।

Google Piel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना

Google Pixel 8 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 4650mAh की बैटरी मिलती है, जो 21W की Wired और 7.5W की Wireless Charging से लैस है। इसके अलावा अगर Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको एक 5700mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें आपको 100W की Wired Support के अलावा 50W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। इस फोन की खास बात यह है कि इसके साथ आपको बॉक्स में चार्जर भी मिल रहा है, हालांकि आजकल अन्य Flagship Phones के साथ आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।

Google Pixel 9 Pro Fold VS Vivo X Fold 3 Pro: तुलना
विशेषता Google Pixel 9 Pro Fold Vivo X Fold 3 Pro
कीमत ₹1,72,999 (16GB RAM + 256GB Storage) ₹1,59,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
डिस्प्ले इनर डिस्प्ले: 8-इंच LTPO OLED, 120Hz, 2700 निट्स
बाहरी डिस्प्ले: 6.3-इंच OLED, 120Hz, Gorilla Glass Victus 2
इनर डिस्प्ले: 8.03-इंच 2K E7 AMOLED, 4500 निट्स, HDR10, Dolby Vision
बाहरी डिस्प्ले: 6.53-इंच AMOLED, 120Hz, LTPO
प्रोसेसर Google Tensor G4, Titan M2 Security Chip Snapdragon 8 Gen 3
सॉफ्टवेयर Android, 7 साल तक अपडेट Android 14
प्रोटेक्शन IPX8, Titan M2 Security Chip Ultra-Thin Glass (UTG), Armour Glass Coating
कैमरा मुख्य कैमरा: 48MP (f/1.7, Wide), 10.5MP (f/2.2, Ultra-Wide), 10.8MP (5x Optical Zoom, OIS, EIS)
सेल्फी कैमरा: 10MP (Cover & Inner Screen)
मुख्य कैमरा: 50MP (f/1.68, Wide, OIS), 64MP (3x Optical Zoom), 50MP (Ultra-Wide)
सेल्फी कैमरा: 32MP (Cover & Inner Screen, f/2.4)
बैटरी क्षमता: 4650mAh
चार्जिंग: 21W Wired, 7.5W Wireless
क्षमता: 5700mAh
चार्जिंग: 100W Wired, 50W Wireless, चार्जर बॉक्स में शामिल
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :