Pixel 9 Pro Fold VS OnePlus Open: कौन सा Foldable Phone आपके लिए बेस्ट, देखें दोनों की तुलना

Updated on 13-Aug-2024

आज Made by Google Event में Pixel 9 Pro Fold के साथ ही Google के कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जाने वाला है। हम जानते है कि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन कंपनी का दूसरी पीढ़ी का Foldable Phone है। इसे कई अपग्रेड और बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है। लॉन्च ईवेंट आज रात 10:30PM पर शुरू हो जाने वाला है। ऐसे में आप Pixel 9 Pro Fold के साथ अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च होते देख सकते हैं।

हम जानते है कि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन आज लॉन्च होने वाला है, ऐसे में इस फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए बाजार में Galaxy Z Fold6 और OnePlus Open आदि हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा फोन बड़े पैमाने पर Pixel 9 Pro Fold को टक्कर दे रहा है, हालांकि दोनों ही Fold Phones, Pixel 9 Pro Fold को कड़ी टक्कर देते हैं, हालांकि आज हम Pixel 9 Pro Fold के लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही इस फोन की टक्कर OnePlus Open से करने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर कौन सा फोन ज्यादा बेहतर Fold Mobile Phone है।

Google Pixel 9 Pro Fold और अन्य प्रोडक्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप गूगल के लॉन्च ईवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप नीचे यानि कंपनी के आधिकारी YouTube Channel पर जाकर ऐसा कर सकते हैं, इसके अलावा आप कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर भी इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं।

Pixel 9 Pro Fold VS OnePlus Open: डिजाइन और डिस्प्ले का अंतर

ऐसा माना जा रहा है कि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को इस साल कई बड़े डिजाइन अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी कह सकते है कि यह कुछ कुछ OnePlus Open से मेल कहा सकता है। अगर लीक डिटेल्स पर गौर किया जाए तो ऐसा देखा जा रहा है कि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन पहले के मुकाबले टॉल और स्लिम होने वाला है। इसके अलावा Google की ओर से इस फोन को Titanium के साथ पेश किया जा सकता है, इससे फोन का वजन कम हो जाता है।

हालांकि, इसके अलावा OnePlus Open स्मार्टफोन का वजन केवल और केवल 239 ग्राम है। इस समय इसे सबसे स्लिम फोल्ड फोन के तौर पर देखा जाता है। फोन में ड्यूरेबिलिटी के लिए IPX4 रेटिंग मिली हुई है। आइए अब डिस्प्ले के बारे में जानकारी लेते हैं।

अब, अगर डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 6.3-इंच की कवर डिस्प्ले और एक 8.0-इंच की Foldable Display मिलने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा, OnePlus Open स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 6.3-इंच की कवर डिस्प्ले और 7.83-इंच की Foldable LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।

Pixel 9 Pro Fold VS OnePlus Open: कैमरा की तुलना

Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में बड़े पैमाने पर कैमरा अपग्रेड मिलने वाले हैं, पिछले फोन के मुकाबले इसमें कैमरा को लेकर बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इस फोन में एक 64MP का में कैमरा मिलेगा, यह Sony IMX787 सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, यह एक Samsung 3LU sensor है। इस फोन में एक 10.5MP का भी टेलीफोटो लेंस मिलता है, यह Samsung 3J1 सेन्सर है। अभी तक फ्रन्ट कैमरा को लेकर जानकारी नहीं आई है, हालांकि इसमें डुअल सेल्फ़ी कैमरा होने वाला है।

वहीं, OnePlus Open स्मार्टफोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 48MP का में कैमरा Sony LYT-T808 सेन्सर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 64MP का OmniVision OV64B कैमरा सेन्सर मिलता है, जो 3X Optical Zoom मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड आमेर मिलता है, जो Sony IMX581 सेन्सर मिलता है।

Pixel 9 Pro Fold VS OnePlus Open: बैटरी और परफॉरमेंस

Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में Tensor G4 सेन्सर मिलने वाला है, यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित है, इसके अलावा OnePlus Open स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि यह पुरानी पीढ़ी का प्रोसेसर है।

बैटरी की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 4821mAh से लेकर 4560mAh की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, इसके अलावा OnePlus Open स्मार्टफोन में एक 4806mAh की बैटरी मिलती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :