डुअल कैमरा सेटअप और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आते हैं ये स्मार्टफोंस

Updated on 13-Feb-2018
HIGHLIGHTS

यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ ही फुल व्यू डिस्प्ले भी मिल जाएगी.

फ़िलहाल स्मार्टफ़ोन बाज़ार में जो दो फीचर सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. उनमें से एक है फुल व्यू डिस्प्ले और दूसरा है डुअल कैमरा सेटअप, अगर आपको भी इन दो फीचर्स ने इम्प्रेस किया है. तो यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ ही फुल व्यू डिस्प्ले भी मिल जाएगी.

1. InFocus Vision 3: ये स्मार्टफोन कम बजट में डुअल कैमरा से लैस है. 5.7 इंच के इस फोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है, जो अच्छा बैटरी बैकअप देती है.

 

2. Honor 7X: Honor 7X में 16 MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है. फोन का फ्रंट कैमरा 8 MP का है. इसमें 4GB रैम और 32GB स्टोरेज है. 5.93 इंच का ये डिवाइस डुअल सिम से लैस है और 4G VoLTE सपोर्टिव है. ये एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है. फोन की बैटरी 3340 mAh की है.

3. Honor 9i: Honor 9i स्मार्टफोन में 16 MP का डुअल रियर कैमरा है. साथ ही इस फोन का फ्रंट कैमरा 13 MP का है, जो अच्छी तस्वीरें खींचने में सक्षम है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन की बैटरी 3340 mAh की है. ये डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्टिव फोन है. फोन का डिस्प्ले 5.9 इंच का है, जो बड़े डिस्प्ले पसंद करनेवालों को लुभाएगा.

4. Samsung Galaxy Note 8: Galaxy Note 8 का लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा है और 8MP का फ्रंट कैमरा है.  इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन की बैटरी 3300 mAh की है. हां इस फोन की कीमत ज्यादा है, कम बजट में इसी बजट में कई फोंस उपलब्ध हैं. लेकिन अगर आप Note 8 के लुक से प्रभावित है और आपका बजट 65,000 का है, तो आप इस फोन पर गौर कर सकते हैं. 

5. OnePlus 5T: OnePlus 5T 16MP के डुअल रियर कैमरे से लैस है, जो अच्छी तस्वीरें खींचता है. साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी 16MP का है, जो सेल्फी लवर्स को पसंद आएगा. 6.01 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. फोन की बैटरी 3300 mAh की है.

6. LG G6: LG G6 स्मार्टफोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन की बैटरी 3300mAh की है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 और ऑक्टा कोर 2.35 GHz प्रोसेसर काम करता है.

7. LG V20: इस स्मार्टफोन में 16MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन की बैटरी 3200mAh की है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 और ऑक्टा कोर 2.15 GHz प्रोसेसर काम करता है. 5.7 इंच का ये स्मार्टफोन डुअल सिम से लैस है.

8. Honor View 10: इस फ़ोन में यूजर को 5.99  इंच की 1080 x 2160 पिक्सल डिस्प्ले मिलत है है. साथ ही यह 16 MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. यह 6GB रैम और 3750 mAh की बैटरी से भी लैस है.

9. Honor 9 Lite: ये फ़ोन 13 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. साथ ही इसमें 5.65 इंच की 1080 x 2160 पिक्सल डिस्प्ले भी मिलती है. इसमें 3000 mAh की बैटरी भी दी गई है.

10. Apple iPhone X: इसमें 12 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 5.8 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले भी दी गई है. यह 2716 mAh बैटरी से भी लैस है. इसमें 3GB की रैम दी गई है.

Connect On :