4GB रैम के साथ Rs. 9,000 की कीमत के अन्दर आते हैं ये स्मार्टफोंस

Updated on 01-Nov-2017
HIGHLIGHTS

इस लिस्ट में मौजूद फोंस में आपको कई दूसरे बढ़िया स्पेक्स भी मिल रहे हैं, जैसे- कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले आदि.

बाज़ार में वैसे तो अब 8GB रैम के साथ भी कई स्मार्टफ़ोन आपको मिल जायेंगे, लेकिन ज्यादा रैम होने की वजह से इन फोंस की कीमत भी काफी ज्यादा है. ज्यादातर लोग कीमत के ज्यादा होने की वजह से इन बढ़िया फोंस को ले नहीं पाते हैं. इसी वजह से यहाँ हम आपको ऐसे फोंस के बारे में बता रहे हैं जो Rs. 9,000 की कीमत के अन्दर आते हैं और इसमें आपको 4GB की रैम मिलती है.

Coolpad Note 5
कीमत: Rs. 8,999

इस फ़ोन में आपको 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है. यह फ़ोन डुअल सिम, 4G VoLTE और वाई-फाई जैसे फीचर्स से लैस है.इसमें 1.5 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. डिस्प्ले के बारे में अगर बात करें तो कंपनी ने Coolpad Note 5 में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी दी है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. इस फ़ोन में 4010 mAh की बैटरी दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड v6.0 पर काम करता है. इसमें 13 MP रियर और  8 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

Micromax Yu Yureka Black
कीमत: Rs. 8,999

इस फ़ोन में भी आपको 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह भी डुअल सिम है और 4G VoLTE के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 1.4GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3000 mAh की बैटरी दी है. यह 5-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है.

Hyve Pryme
कीमत: Rs. 8,990

वैसे इस फ़ोन के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, लेकिन कुछ समय पहले भारत में यह फ़ोन लॉन्च हुआ है. यह फ़ोन भी 4GB की रैम से लैस है. इसमें आपको 3500 mAh की बैटरी भी मिलती है. यह 13MP रियर और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है.

Asus Zenfone 2 ZE551ML
कीमत: 8,999

यह फ़ोन भी आपको 4GB रैम सिर्फ Rs. 9,000 की कीमत के अन्दर दे रहा है. इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. यह 2.3 GHz के क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5.5-इंच की 1080 x 1920 पिक्सल वाली डिस्प्ले भी मिल रही है. यह एंड्राइड v5.0 पर काम करता है.

 

Micromax Yu Yunicorn
कीमत: Rs. 8,925

इसमें आपको 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह डुअल सिम और 4G VoLTE फीचर से भी लैस है. इसमें 1.8GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है. यह 4000 mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड v.5.1.1 पर काम करता है. इसमें 5.5-इंच की 1920 x 1080 पिक्सल डिस्प्ले भी मिलती है.

Connect On :