Samsung से लेकर Vivo तक.. फोटोग्राफी में Pixel 9a के ‘बाप’ माने जाते हैं ये फोन, भूल जाएंगे DSLR!

Updated on 17-Apr-2025

Google का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Pixel 9a भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसमें डुअल-कैमरा सेटअप है जो Tensor G4 चिपसेट से पावर्ड है. इसका लुक नया है बिना सिग्नेचर Pixel कैमरा बार के. Pixel फोन्स अपनी कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं.

लेकिन 50,000 रुपये की कीमत में ढेर सारे ऑप्शन्स हैं. अगर आप Pixel 9a से बेहतर कैमरे वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो कुछ शानदार विकल्प हैं. हम आपको वो ऑप्शन्स चुनने में मदद करते हैं, जो इस प्राइस रेंज में मिल सकते हैं.

iPhone 16e

फोन अलग-अलग कंडीशन्स में हाई-क्वालिटी इमेजेस देने का वादा करता है. iPhone 16e में सिंगल 48MP कैमरा है, जिसमें इन-सेंसर 2x जूम कैपेबिलिटी है. लेकिन इसमें Pixel 9a वाला डेडिकेटेड अल्ट्रा-वाइड लेंस नहीं है. iPhone 16e में 12MP फ्रंट कैमरा है, जो Pixel 9a के 13MP शूटर से थोड़ा कम रेजोल्यूशन वाला है. हार्डवेयर में Apple का A18 चिपसेट बाजी मारता है, जबकि Pixel 9a का Tensor G4 चिपसेट परफॉर्मेंस में थोड़ा पीछे रहता है.

Samsung Galaxy S24 FE

Pixel 9a का एक शानदार विकल्प है Galaxy S24 सीरीज का FE एडिशन. Exynos 2400e प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ, Galaxy S24 FE में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जो शानदार इमेजेस और वीडियोज कैप्चर करता है. इसमें 50MP वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP टेलीफोटो लेंस (दोनों OIS सपोर्ट के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP सेल्फी कैमरा है. यह फोन भारत में 45,000 रुपये से कम में मिलता है.

OnePlus 13R

OnePlus 13R ने मिड-रेंज मार्केट में तेजी से जगह बनाई है. 42,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 12GB RAM से लैस है, जो जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. इसका ट्रिपल-कैमरा सिस्टम में 50MP वाइड और टेलीफोटो सेंसर्स के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. टेलीफोटो लेंस फ्लैगशिप-लेवल अल्गोरिदम्स के साथ DSLR जैसे पोर्ट्रेट्स देता है.

Vivo V40 Pro

अगर आप क्वालिटी कैमरे चाहते हैं और Pixel 9a पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते तो Vivo V40 Pro एक शानदार ऑप्शन है. इसमें Zeiss ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 50MP टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP वाइड सेंसर डे और लो-लाइट में कमाल की फोटोज लेते हैं. MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर हैवी टास्क्स को आसानी से हैंडल करता है. साथ में 5,500mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

Samsung Galaxy A56

Pixel 9a के डुअल-कैमरा सेटअप के मुकाबले, Samsung Galaxy A56 में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है. इसमें 50MP मेन लेंस (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (123˚ फील्ड ऑफ व्यू) और 5MP मैक्रो लेंस है. फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा है. Galaxy A56 का मेन कैमरा सेंसर (1/1.56-इंच) Pixel 9a के (1/2.0-इंच) से बड़ा है, जिससे लाइट कैप्चर और इमेज क्वालिटी बेहतर होती है.

Amazon Prime Member होने पर इन प्रोडक्ट को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके अलावा डिवाइस आपके घर जल्दी डिलीवर हो जाएगा. Amazon Prime Member होने पर कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यहां पर क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :