अभी बदल डालिए फोन की ये सेटिंग, चोरी होने पर भी झट से मिल जाएगा Mobile

अभी बदल डालिए फोन की ये सेटिंग, चोरी होने पर भी झट से मिल जाएगा Mobile

मान लीजिए कि किसी भी कारण से आपका फोन कहीं से चोरी हो जाता है। अब ऐसे में आपका चिंता में आना लाज़मी है क्योंकि आजकल सभी लोग अपने फोन में ही सब डिटेल्स को रखने लगे हैं। ऐसे में आपके प्राइवेट फोटो और वीडियो से लेकर आपकी सभी बैंक डीटेल आपके घर का पता, आपके शॉपिंग डिटेल्स, आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स सब आपके हाथ से निकल जाती है। अब इस स्थिति में आपके पास करने को कुछ भी नहीं बचता है। हालांकि, इस स्थिति से बचा जा सकता है। अगर आप अपने फोन की इस सेटिंग को आज ही चेंज कर दें तो आपका चोरी हुआ फोन वापिस मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आइए जानते है कि आपको फोन के चोरी होने से पहले ही किस सेटिंग को बदल डालना चाहिए।

फोन की “फाइन्ड माइ फोन” सेटिंग में कर दें ये बदलाव

आपको अपने एंड्रॉयड या iPhone में किसी भी समस्या से निपटने के लिए Find My Phone setting को ऑन करके रखना चाहिए। ऐसा करने से अगर आपका फोन कहीं चोरी भी हो जाता है तो इसके मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आइए जानते है कि एंड्रॉयड फोन में आपको इस सेटिंग के लिए क्या करना होगा और iPhone में इस सेटिंग को आप कैसे ऑन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकेट नहीं, गले में लटका ये डिवाइस है AirPurifier, जहरीली हवा से बचाना है काम, देखें प्राइस

Android ग्राहक क्या करें?

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है, यहाँ जाने के बाद आपको सिक्युरिटी में जाना है। यहाँ आपको Find My Device का ऑप्शन मिलने वाला है। इस सेटिंग को आपको ऑन कर देना है। अलग अलग फोन्स में यह सेटिंग अलग अलग जगह मिल सकती है। इसी कारण आपको अपने फोन में इसे तलाशना होगा।

iPhone ग्राहक क्या करें?

इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है, यहाँ आपको आसानी से सर्च ऑप्शन में Find My Device Option को लिखकर खोज लेना है। जैसे ही यह फीचर आपको मिल जाए इसे ऑन कर दें और अपनी लोकैशन को अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर कर दें। ऐसे में जब आपका फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए तो और यह ऑफलाइन हो तब भी आप इसे खोज सकते हैं।

कोई अन्य उपाय?

आपको किसी भी स्थिति से पार पाने के लिए अपने फोन में हर एक जगह एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अभी तक PIN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि आपको एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करना चाहिए, और आज ही अपने फोन में लगा देना चाहिए। इससे अगर आपका फोन चोरी भी हो जाए तोभी आपके फोन को कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: AQI पहुंचा 400 पार, जहरीली हवा में निकलने से पहले फोन पर चेक करें AQI, देखें आसान प्रक्रिया

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo