फोन में है स्लो चार्जिंग की परेशानी, तो जानें इसके पीछे की वजह

Updated on 20-Mar-2018
HIGHLIGHTS

इन बातों का रखें ध्यान और अपने स्मार्टफोन को बनायें रखें फास्टफोन।

स्मार्टफोन अब लोगों के लिये सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है। जरूरत भी ऐसी कि जिसके बिना रोजमर्रा के काम रूक जाएं। कहा जा सकता है कि फीचर फोन से स्मार्टफोन का सफर बहुत कम दिनों में ही तय किया गया और इसके पीछे की वजह थी एक ऐसे डिवाइस की मांग जो स्मार्ट फीचर्स से लैस हो। देखते ही देखते स्मार्टफोंस की कीमतों में भारी गिरावट आई और धीरे-धीरे स्मार्टफोन सिर्फ अमीरों का शौक ना रहकर आम लोगों की जरूरत बन गये।  Flipkart फेस्टिव सीजन सेल: आज इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 70 फीसदी का शानदार डिस्काउंट

आजकल कॉल, वीडियो चैट, मैसेज करने के साथ व्हटासऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे वेबसाइट को भी लोग फोन से ही चलाते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन से लोग कैब बुकिंग, होटल बुकिंग, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, शॉपिंग, म्यूज़िक, न्यूज़ पढ़ना और फिल्म देखने जैसे रोजमर्रा के कई अहम काम करते हैं और भी कई ऐसे काम हैं, जो स्मार्टफोन के बिना अधूरे होते हैं। Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल

जाहिर तौर पर इतने सारे काम करने वाले स्मार्टफोन की बैटरी हमारे लिये काफी मायने रखती हैं, और ऐसे में फोन की बैटरी का बार बार डिस्चार्ज होना या स्लो चार्जिंग हमें बहुत परेशानी करती है। अगर आपके फोन की बैटरी भी बहुत धीरे चार्ज होती है, तो क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है और आप क्या तरीके अपना कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। तो, चलिये जानें फोन के स्लो चार्जिंग होने की वजह और इससे छुटकारा पाने के उपाय:-

बेकार एक्सेसरीज: अचानक आपके फोन की चार्जिंग स्पीड स्लो होने का एक मुख्य कारण हो सकता है बेकार एक्सेसरीज। हां, खराब कॉर्ड, एडैप्टर या कमजोर पावर सोर्स होने की वजह से आपके फोन के चार्ज होने की स्पीड धीरे हो सकती है। 

पोर्ट इशू: चार्जिंग के दौरान सिर्फ केबल के अलावा पोर्ट डैमेज होने की वजह से भी चार्जिंग की स्पीड कम हो जाती है। साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पोर्ट में डस्ट या पानी ना जाएं, जिससे आपके पोर्ट के कंपोनेंट खराब ना हों।  

बैकग्राउंड ऐप्स:  फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स भी डिवाइस के स्लो चार्जिंग के लिये जिम्मेदार होते हैं। इसलिये इन ऐप्स का पता लगाकर इन्हें हटा दें, जिससे आपके फोन की चार्जिंग स्पीड में सुधार होगा। 

एजिंग बैटरी:  अगर आपके फोन की बैटरी ऊपर बताये गये तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी धीरे चार्ज होती है, तो हो सकता है कि आपके फोन की बैटरी काफी पुरानी हो गई हो और इसे रिप्लेस करने की जरुरत हो।

चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल: अगर आप चार्जिंग के दौरान भी अपने फोन का इस्तेमाल करते रहते है, तो फोन के स्लो चार्जिंग की वजह आप हैं, क्योंकि चार्ज में लगे फोंस को इस्तेमाल करने से इसके बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और काफी देर तक चार्जिंग में लगे रहने के बावजूद फोन चार्ज नहीं होता है। 

Connect On :