Paytm, Gpay, PhonePe जैसे ब्रांड भारत में ग्लोबल फिनटेक हब बनने के साथ-साथ रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरत बन गए हैं क्योंकि इन्हें हर रोज डिजिटल पेमेंट भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसलिए Paytm ने iOS पर UPI Lite सपोर्ट की घोषणा की है। इसी के साथ CEO और फाउन्डर ‘विजय शेखर शर्मा’ ने उन नए फीचर्स को भी मेंशन किया है जो ये Paytm ऐप पर लाने वाले हैं।
पेटीएम Rupay क्रेडिट कार्ड और UPI सपोर्ट के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जोड़ रहा है और अब इसमें स्प्लिट बिल्स, आसान एक्सेस के लिए पिन कॉन्टैक्ट, एक अलग या दूसरी UPI ID बनाना और मोबाइल नंबर को छिपाने जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
UPI Lite वर्जन अब तक केवल एंड्रॉइड के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब यह iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। केवल भारत में इसके लगभग 60 लाख यूजर्स हैं। कहा गया है कि UPI Lite ऐसे समय के लिए काफी उपयोगी है जब दूसरे UPI ऐप्स से ट्रांजैक्शन करने में परेशनी आ रही हो। वर्तमान में Paytm पर UPI Lite को भारत के 13 बैंकों का सपोर्ट मिला हुआ है।
Paytm ने यह भी जानकारी दी है कि RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स रजिस्टर करके UPI के बिना पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही अब उन्हें नॉन-क्रेडिट कार्ड यूजर्स की तरह रिवॉर्ड पॉइंट्स भी दिए जाएंगे।
पेटीएम के नए Split Bill फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकेंगे और जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो जो भी पेमेंट करेगा वह बिल अमाउन्ट डाल सकता है और बाद में वह सब में बंट जाएगा। इसके अलावा अगर कोई ऐसा यूजर है जिसके साथ आप लगातार ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप उस कॉन्टैक्ट को पिन कर सकते हैं ताकि आपको बार-बार उसे लिस्ट में सर्च न करना पड़े।
अब आप Paytm पर अपने पेमेंट्स को टैग भी कर सकते हैं, इस तरह एक ही टैग में की गई पेमेंट्स एक स्पेसिफिक जगह पर स्टोर हो जाएंगी और जब भी भविष्य में आप इन्हें देखना चाहते हैं तो रिकॉर्ड्स पर वापस जा सकते हैं।