Panasonic Eluga Ray 500, Eluga Ray 700 फर्स्ट इंप्रेशन

Panasonic Eluga Ray 500, Eluga Ray 700 फर्स्ट इंप्रेशन
HIGHLIGHTS

5000 mAh की बैटरी से लैस Panasonic Eluga Ray 10000 के बजट में है, जबकि डुअल कैमरा के साथ Eluga Ray 500 की कीमत है 8999

Panasonic कुछ समय से भारत में स्मार्टफोंस के मार्केट में अपनी मोजूदगी दर्ज कराने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है. इसी कड़ी में Panasonic मार्केट में 2 नया स्मार्टफोन लेकर आया है.  Panasonic Eluga Ray 500 and Eluga Ray 700. The Eluga Ray 500 की कीमत 8,999, जबकि Eluga Ray 700 की कीमत 9,999 रुपये है.

Eluga Ray 700

पैनासोनिक के Eluga Ray 700 मेटालिक बॉडी फोन है. इसके बैक साइड में कैमरा वर्टिकली प्लेस्ड है. ओवरऑल डिजाइन आजकल के किसी भी बजट फोन से अलग नहीं है. इस फोन की चौड़ाई काफी है, इसलिए इसे एक हाथ से पकड़ने में थोड़ी परेशानी महसूस होगी.

इसमें फिंगरप्रिंट इंटेन्सिव डिस्प्ले है. Eluga Ray 500 में गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है. लेकिन Xiaomi और दूसरे प्रतियोगियों के मुकाबले Eluga Ray 500 का टच बहुत अच्छा यानि स्मूथ नहीं है. 

Eluga Ray 700 ओक्टा कोर, मीडियाटेक MT6753 चिपसेट पर काम करता है. इसमें डुअल कैमरा नहीं है लेकिन इसका रियर कैमरा मॉड्यूल डुअल कैमरा का लुक देता है. इसमें 13MP का Sony IMX258 सेंसर है. इसका कैमरा काफी स्लो है. फोकसिंग और फोटो प्रोसेसिंग दोनों मामले में कैमरा स्लो है. हां एक बार फोकस सही हो जाने पर कैमरे से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं. लेकिन इस फोन का कैमरा बहुत प्रभावित नहीं करता है. 3 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है.

दूसरी तरफ इस फोन की 5000 mAh की बैटरी को नरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हालांकि बैटरी कैपिसिटी इस बात की गारंटी नहीं है कि बैटरी लाइफ भी अच्छी हो. हां, लेकिन इस प्राइस रेंज में कोई और फोन 5000 mAh की बैटरी ऑफर नहीं करता. और ये खासियत इस फोन की बिक्री में मददगार साबित होगी.

Eluga Ray 500

 Eluga Ray 500 Panasonic का सस्ता मॉडल है. ये विशिष्ट प्लास्टिक डिजाइन फोन है, इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इस रेंज में ये अकेला फोन है जिसमें डुअल कैमरा मौजूद है. 13MP और 8MP का डुअल रियर कैमरा है. 

Eluga Ray 500 में कैमरा थोड़ा स्लो है. हालांकि इस रेंज में डुअल कैमरा से लैस होना इस फोन की खासियत भी है. इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है.

फिल्पकार्ट एक्सक्लूसिव

फिल्पकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में पैनासोनिक ये दोनों नए स्मार्टफोन भी मौजूद होंगे. गौरतलब है कि बिग बिलियन डेज़ सेल में कल से स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे. 

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo