ऑप्टिकल ज़ूम कम्पेरिज़न: Apple iPhone 7 Plus vs OnePlus 5 vs Asus Zenfone Zoom S vs Xiaomi Mi A1

Updated on 02-Dec-2017
HIGHLIGHTS

वैसे तो अलग-अलग कीमतों के फोंस में ऑप्टिकल ज़ूम मिल रहा है, लेकिन देखना यह है कि इनकी तस्वीर की क्वालिटी कितनी अलग-अलग होती है.

पिछले साल Apple IPhone 7 Plus  के लॉन्च के बाद, पूरी दुनिया के एंड्राइड फोन निर्माताओं ने टेलीफ़ोटो लेंस के साथ डुअल कैमरे के इस्तेमाल की शुरुआत की. पिछले साल से डुअल कैमरा फीचर फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के अलावा सस्ते फोंस में भी नज़र आने लगा. हालाँकि, सभी डुअल कैमरे एक जैसे नहीं होते हैं, ये अलग-अलग इम्प्लीमेंटेशन के साथ आते हैं. डुअल कैमरे का सबसे कॉमन इम्प्लीमेंटेशन Huawei द्वारा पेश किया गया है. इस तरीके में, फोन का सेकेंडरी कैमरा उसी तस्वीर को मोनोक्रोम में कैप्चर करता है और साथ ही डेप्थ डिटेल्स भी शामिल करता है. हालाँकि, हम आज Apple द्वारा शुरू किए गए डुअल कैमरा इम्प्लीमेंटेशन की बात कर रहे हैं, जहाँ एक ही फ्रेम में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों कैमरे ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करते हैं.

हमने अलग-अलग कीमतों के तीन फोंस लिए जो ऑप्टिकल ज़ूम इम्प्लीमेंटेशन ऑफर करते हैं और Apple iPhone 7 Plus से उनका मुकाबला किया. 

नोट: शुरुआत करने से पहले हम यह बताना चाहते हैं, कि इन सभी फोंस के सेकेंडरी कैमरे इनके प्राइमरी कैमरे की इमेज क्वालिटी को बनाए रखने में असमर्थ थे. हालाँकि, इस टेस्ट में, हम प्राइमरी कैमरे द्वारा ली गई तस्वीरों का मुकाबला नहीं कर रहे हैं और अभी केवल हम ऑप्टिकल ज़ूम एलिमेंट पर विचार कर रहे हैं. 

सूर्य की रोशनी में

चारों कैमरों के ज़रिए ली गई तस्वीरें अपने आप में अच्छी हैं, लेकिन जैसे ही हम उन्हें एक दूसरे के साथ रखकर देखते हैं तो हमें अंतर दिखाई देता है. Apple iPhone 7 Plus द्वारा ली गई तस्वीरें न्यूट्रल टोन में दिखती हैं, वहीं अन्य तीनों एंड्राइड फोंस से ली हुई तस्वीरें थोड़े वार्म टोन में दिखती हैं. चारों कैमरे अलग-अलग डिटेल्स और डायनामिक रेंज ऑफर करते हैं. OnePlus 5 और Xiaomi Mi A1 ISO 200 और ISO 100 ऑफर करते हुए इन फोंस में आगे हैं, जो कि सब्जेक्ट को और ज़्यादा डिटेल्स देते हैं. Asus Zenfone Zoom S की बात की जाए तो यह तस्वीर को डार्क बना देता है.  

विजेता: iPhone 7 Plus 

Apple iPhone 7

OnePlus 5

Asus Zenfone Zoom S

Xiaomi Mi A1

Top (L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

Bottom (L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

सूर्य के विपरीत

यह तस्वीर दिन के मध्य में ली गई है. यहाँ आप ज़्यादा लाइट एरिया (आसमान) और कम लाइट एरिया (बालकनी) में काफी अंतर देख सकते हैं. यहाँ भी कलर की परिपूर्णता की वजह से iPhone 7 Plus आगे है. हालाँकि, iPhone के सेकेंडरी कैमरे में f/2.8 अपर्चर शामिल है, लेकिन अगर अन्य तीनों फोंस से मुकाबला किया जाए तो इसकी तस्वीर ज़्यादा ब्राइट नहीं है. OnePlus 5 और Asus Zenfone Zoom S के सेकेंडरी कैमरे f/2.6 अपर्चर लेंस के साथ थोड़ी ज़्यादा ब्राइट तस्वीरें लेते हैं, लेकिन इन तस्वीरों के कलर असली नहीं लगते हैं. अंत में, Xiaomi Mi A1 अधिक सक्षम f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, लकिन OnePlus 5 और iPhone 7 Plus की डिटेल्स की तरह डिटेल्स कैप्चर नहीं कर पाता है. 

विजेता: OnePlus 5 और iPhone 7 Plus के बीच टाय 

Apple iPhone 7

OnePlus 5

Asus Zenfone Zoom S

Xiaomi Mi A1

Top (L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

Bottom (L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

नेचुरल लाइटिंग इंडोर

पत्तियों पर पड़ती हुई रोशनी वाली इन तस्वीरों में भी iPhone 7 Plus द्वारा ली गई तस्वीर में संभवतः एक सच्चा स्रोत है. इसकी कलर परिपूर्णता अच्छी है, लेकिन पूरी तस्वीर की क्वालिटी अगर देखी जाए तो यह ऐसी तस्वीर नहीं है जिसका उदाहरण दिया जा सके. बल्कि, इन सभी तस्वीरों को देखा जाए तो एक भी तस्वीर ऐसी नहीं है जिसकी हमें तलाश है. तीनों एंड्राइड फोंस एक वार्मर टोन इमेज डिलीवर करते हैं, जो दिखने में अच्छी लगती हैं लेकिन ऐसी नहीं है जो हम चाहते हैं. चारों ही तस्वीरें बहुत ज़्यादा शार्प नहीं हैं और इनके बैकग्राउंड में थोड़ा नॉइज़ भी है. अगर हम iPhone 7 Plus को बेंचमार्क की तरह रखते हैं, तो OnePlus 5 और Xiaomi Mi A1 थोड़ी निम्न और वार्म तस्वीरें देते हैं. Asus Zenfone Zoom S अन्य तीनों कैमरों के मुकाबले ज़्यादा अच्छे डिटेल्स कैप्चर करता है. 

विजेता: iPhone 7 Plus

Apple iPhone 7

OnePlus 5

Asus Zenfone Zoom S

Xiaomi Mi A1

Top (L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

Bottom (L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

इन्सेंडीसेंट लाइटिंग

OnePlus 5 कम से कम नॉइज़ और लगभग सही कलर परिपूर्णता के साथ अच्छी तस्वीरें बनाता है. Apple iPhone 7 Plus ऐसी ही परफॉरमेंस देता है लेकिन इसकी तस्वीर में नॉइज़ ज़्यादा है. Xiaomi Mi A1 की तस्वीरें बेकार हैं, इसकी तस्वीर में रंगों की कमी और काफी नॉइज़ है. दिलचस्प बात यह है कि जब आप प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरों का मुकाबला करते हैं तो आपको रंगों की परिपूर्णता के अंतर का पता चलता है. Asus Zenfone Zoom S एक ऐसा फोन है जिसके दोनों ही कैमरों से ली गई तस्वीरें समान कलर परिपूर्णता देती हैं. Asus द्वारा 2.3X टेलीफ़ोटो तस्वीर में नॉइज़ कम है, लेकिन इसका कैमरा ज़्यादा डिटेल्स कैप्चर नहीं करता है. 

विजेता: OnePlus 5

Apple iPhone 7

OnePlus 5

Asus Zenfone Zoom S

Xiaomi Mi A1

Top (L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

Bottom (L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

पोर्ट्रेट
पोर्ट्रेट मॉड ने डुअल कैमरा फीचर को वाकई दिलचस्प बनाया है. वहीं दिन प्रतिदिन पोर्ट्रेट मॉड द्वारा कई तस्वीरें ली और शेयर की जाती हैं, पोर्ट्रेट मॉड आपकी तस्वीरों को ग्लैमर देता है. पोर्ट्रेट मॉड की बात करें तो OnePlus 5 बेस्ट फोन है. यह रंगों का अच्छा कॉम्बिनेशन, डिटेल्स और बोकेह इफ़ेक्ट ऑफर करता है जो अच्छी पोर्ट्रेट तस्वीर डिलीवर करने में सहयोग करते हैं. Apple का iPhone 7 Plus जो तस्वीरें लेता है उनमें बैकग्राउंड के साथ-साथ किनारे भी ब्लर हो जाते हैं. Asus Zenfone Zoom S और Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन OnePlus 5 और iPhone 7 Plus का मुकाबला नहीं कर पाते हैं. 

विजेता: OnePlus 5

 

 

(L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

 

(L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

Top (L-R) Apple iPhone 7, OnePlus 5

Bottom (L-R) Asus Zenfone Zoom S, Xiaomi Mi A1

निष्कर्ष
इस टेस्ट का नतीजा यह निकलता है कि डुअल कैमरा (टेलीफ़ोटो) किसी भी फोन के लिए ठीक नहीं है. फोन का सेकेंडरी कैमरा प्राइमरी कैमरे की परफॉरमेंस से मेल नहीं कर पाता है. iPhone 7 Plus और OnePlus 5 जैसे फोंस कलर का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाए रखते हैं और काफी हद तक सफल रहते हैं. सभी डिवाइसेज़ की डायनामिक रेंज अलग-अलग है, लेकिन यह हर इंसान की अपनी पसंद के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें किस तरह की तस्वीरें पसंद आती हैं. कई बार बहुत वाइब्रेंट कलर प्रोड्यूस होते हैं. कई लोग ज़्यादातर इसे पसंद करते हैं. बल्कि, जब तक फोटो बढ़ी हुई न दिखे हमें इसका पता भी नहीं चल पाता.

वहीं, टेलीफ़ोटो लेंसेज़ अपने समकक्षों की तरह तस्वीरें नहीं प्रोड्यूस करते हैं. जब आप कम कीमत की रेंज की तरफ रुख करते हैं तो तस्वीर की क्वालिटी लगभग अलग और ख़राब हो जाती है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :