लॉन्च हुए Oppo Reno12 और Reno12 Pro स्मार्टफोन, देखें टॉप फीचर
Oppo के दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया गया है।
Oppo Reno12 और Oppo Reno12 Pro फोन्स में क्वाड-कर्ड्र डिस्प्ले दी गई है।
यहाँ आप Oppo की Reno Series में लॉन्च हुए दोनों फोन्स के टॉप फीचर देख सकते हैं।
Oppo ने अपने दो नए फोन्स को Oppo Reno12 और Oppo Reno12 Pro करके लॉन्च कर दिया गया है। यह पहली ऐसी स्मार्टफोन सीरीज है जो क्वाड-कर्ड्र डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है। हालांकि यह अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन्स से काफी पतली और हल्की स्मार्टफोन सीरीज है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों फोन्स में कौन से टॉप फीचर मिल रहे हैं।
Oppo Reno12 और Oppo Reno12 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले और डिजाइन
Oppo Reno12 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, हालांकि Oppo Reno11 मॉडल के उलट Reno12 Series में Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलता हा। इसके अलावा अब इस फोन सीरीज में डिस्प्ले जो दी गई है, वह हर ओर से कर्ड्े डिस्प्ले है। सभी साइड से यह डिस्प्ले मुड़ी हुई है।
इसके अलावा मिड-फ्रेम की बात करते हैं तो आपको फोन्स में Die-Cast Aluminum Alloy मिलता है। इससे फोन के ड्रॉप होने के बाद इसमें नुकसान की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा आपको बात देते है कि Reno12 Series में आपको वाटर-रेसिस्टेंट क्षमता IP65 प्रमाणन के साथ मिलती है। इसका मतलब है कि डिस्प्ले के गीले होने पर ही यह काम करती है।
दोनों ही फोन्स में ड्यूरेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है, इसके अलावा यह दोनों ही फोन्स बेहद कम्पैक्ट भी हैं। Reno12 7.25mm थिक है, इसका वजन केवल 179 ग्राम ही है। हालांकि अगर Reno11 की बात करें तो यह 7.6mm थिक था, और इसका वजन 184 ग्राम के आसपास था। अगर Reno12 Pro की बात करें तो यह 7.55mm थिक है और उसका वजन केवल 183 ग्राम है। इसके अलावा Reno11 Pro में 8.2mm की थिकनेस थी, इसका वजन 190 ग्राम के आसपास था।
Oppo Reno12 और Oppo Reno12 Pro स्मार्टफोन की परफॉरमेंस और कैमरा
दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग पर आपको मिलती है। OPPO का इसे लेकर कहा है कि 1000 चार्ज साइकिल के बाद भी बैटरी 95% क्षमता के साथ सही प्रकार से काम करने वाली है। यहाँ आपको बता देते हैं कि Reno12 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह एक Sony IMX890 सेन्सर है। फोन में एक 50MP का 2x Telephoto Module भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा Reno12 में एक ज्यादा मॉडेस्ट कैमरा सेटअप मिलता है।
प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो Reno12 स्मार्टफोन में Dismensity 8250 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 12GB/256GB, 16GB/256GB, 12GB/512GB और 16GB/512GB मॉडल मिलते हैं। इसके अलावा Pro मॉडल की बात करते हैं तो इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसमें NFC सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा इसमें स्टेरीओ स्पीकर के अलावा IR Blaster भी मिलता है।
Oppo Reno12 और Oppo Reno12 Pro स्मार्टफोन का प्राइस और उपलब्धता
Oppo Reno12 स्मार्टफोन को Millenium Silver, Soft Peach और Ebony Black कलर में खरीदा जा सकता है। इके अलावा Reno12 Pro में आपको Silver Fantasy Purple, Champagne Gold अरु Ebony Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। Reno 12 की कीमत पर चर्चा करें तो यह 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 375 डॉलर यानि लगभग 31,000 रुपये के आसपास है। फोन के टॉप मॉडल यानि 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 440 डॉलर यानि लगभग 37,000 रुपये के आसपास है।
इसके अलावा अगर Reno12 Pro की बात करें तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 470 डॉलर यानि लगभग 39,000 रुपये के आसपास है। फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 550 डॉलर यानि लगभग 46,000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। इन डोनीन ही फोन्स को Oppo China के Online Store से आप इन फोन्स को खरीद सकते हैं। अभी इन फोन्स का भारतीय लॉन्च नहीं हुआ है, और इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile