स्मार्टफोन मेकर्स लगातार नए-नए फोंस लॉन्च करने में लगे हुए हैं, ऐसे में OPPO Reno8 T 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की बात करें तो दोनों डिवाइसेज़ सस्ती कीमत पर आकर्षक स्पेक्स ऑफर करते हैं जिसमें वनप्लस का फोन कुछ दिन पहले ही भारत में पेश किया गया है। आज हम OPPO Reno 8T 5G को OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ कंपेयर करने वाले हैं। तो चलिए इनके स्पेक्स के बीच का अंतर देखते हैं ताकि आप नया फोन खरीदते समय सही फैसला कर सकें।
इसे भी देखें: असली कीमत से Rs 9000 सस्ता मिल रहा है iPhone 14, एक्सचेंज और बैंक ऑफर हैं धांसू
OPPO Reno 8T 5G स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है और इसका डाइमेंशन 162.3 x 74.3 x 7.7 mm और वजन 171g है। इसमें एक प्लास्टिक फ्रेम और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो प्रीमियम लुक देते हैं। दूसरी ओर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का मेजरमेंट 165.5 x 76 x 8.3 mm और वजन 195g है। IPS LCD डिस्प्ले के साथ इसका डिज़ाइन भी अधिक मजबूत है।
Reno 8T 5G एक 6.7-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। यह स्क्रीन वाइब्रेन्ट कलर्स, डीप ब्लैक और 395 PPI की हाई पिक्सल डेंसिटी के साथ-साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर प्रदान करती है। Nord CE 3 Lite 5G में 6.72-इंच की थोड़ी बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिलती है और यह भी 1080 x 2400 का फुल HD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है।
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले नए रेंडर्स में सामने आया Google Pixel 7a का डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस
दोनों स्मार्टफोंस क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस हैं, जो स्मूद परफॉरमेंस और 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ये फोंस 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, साथ ही अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलते हैं। दोनों डिवाइसेज़ समान परफॉरमेंस प्रदान करते हैं।
OPPO Reno8 T 5G एंड्रॉइड 13 के साथ कलर ओएस कस्टमाइज़ेशन पर चलते हैं, जबकि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एंड्रॉइड 13 के साथ ऑक्सिजन ओएस स्किन पर काम करता है। ये दोनों इंटरफेस लगभग समान हैं क्योंकि ऑक्सिजन ओएस लगभग रिब्रांडेड कलर ओएस है।
दोनों डिवाइसेज़ के कैमरा सेटअप काफी मिलते-जुलते हैं, जिसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ 108MP मेन सेन्सर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल हैं। Reno 8T 5G में सेल्फ़ी के लिए एक 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा है, जबकि Nord CE 3 Lite 5G में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S23 FE के बारे में अब तक मिली जानकारी, क्या इस साल होगा लॉन्च?
OPPO Reno8 T 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800 की बैटरी है, जबकि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एक 5000 mAh की बैटरी और समान 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।