जैसा कि हम जानते हैं हाल ही में OPPO ने अपना नया दमदार फोन Reno 8T 5G लॉन्च किया है जो फिंगरप्रिंट-प्रूफ बैक पैनल के साथ आता है। आज हम इस फोन की तुलना Realme 10 Pro Plus से कर रहे हैं जो दिसंबर 2022 में लॉन्च हुआ था और यह Reno 8T के मुकाबले कम कीमत पर उपलब्ध है। Oppo और Realme के ये दो नए स्मार्टफोंस एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला देने वाले हैं। OPPO Reno 8T 5G और Realme 10 Pro Plus की डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट जैसे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच आज हम तुलना करेंगे और देखेंगे कि दोनों में से कौन-सा फोन होगा ज्यादा बेहतर…
OPPO Reno 8T के सिंगल 8GB + 128GB मॉडल को Rs 29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन 10 फरवरी से शुरू होने वाली स्मार्टफोन की सेल में यह बैंक ऑफर्स के साथ काफी सस्ती कीमत में मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर, Realme 10 Pro Plus का 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज का मॉडल भारत में 24,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 और S23 Plus से उठा पर्दा, इस दिन से शुरू होगी सेल
OPPO Reno 8T के पिछले हिस्से पर दिए गए OPPO ग्लो डिजाइन में लाखों पिरामिड शेप के क्रिस्टल्स शामिल हैं और यह सनराइस गोल्ड और मिडनाइट गोल्ड कलर ऑप्शंस में आता है। इसका वजन और मोटाई क्रमश: 179g और 7.6mm है।
जहां तक Realme 10 Pro Plus की बात है, तो यह हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेब्यूला ब्लू कलर्स में उपलब्ध है और इसका वजन और मोटाई क्रमश: 172.5g और 7.7mm है।
Realme 10 Pro Plus
OPPO Reno 8 T में OPPO ग्लो के साथ माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और 1080 x 2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.7-इंच की फुल-HD+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Realme 10 Pro Plus एक 6.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रिजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। स्क्रीन पर HDR 10 / HDR+ का सपोर्ट भी दिया है।
यह भी पढ़ें: एक ही कीमत में आने वाले Jio और Airtel के ये प्लान ऑफर करते हैं ये लाभ, कितनी है समानता?
OPPO Reno 8 T क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 5G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे एड्रीनो GPU, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 आधारित ColorOS 13.1 कस्टम स्किन पर चलता है।
दूसरी ओर, Realme 10 Pro Plus मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 MT6877V प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह एंड्रॉइड 12 आधारित रियलमी UI कस्टम स्किन पर चलता है।
Oppo Reno 8T 5G
ऑप्टिक्स की बात करें, तो OPPO Reno 8 T के बैक पैनल पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और एक 40x माइक्रो-लेंस कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 32MP स्नैपर है।
Realme 10 Pro Plus एक 108 MP + 8 MP + 2 MP के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है और इसके अलावा फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल है।
यह भी पढ़ें: लाजवाब डिजाइन के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा है Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition
OPPO Reno 8 T, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली एक 4,800mAh बैटरी को पैक करता है।
Realme 10 Pro Plus में 67W Super VOOC चार्जिंग वाली एक 5,000mAh बैटरी दी गई है जो सिर्फ 17 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।