digit zero1 awards

Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स बेहतरीन स्पेक्स और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं, दोनों नहीं फोन्स अलग अलग यूजर बेस के लिए बेस्ट हैं। Oppo के यह दोनों ही फोन्स स्लीक डिजाइन से लैस होने के साथ साथ MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसके अलावा दोनों में ही अड्वान्स कैमरा भी मिलता है लेकिन दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले क्वालिटी एक बढ़िया होने के साथ ही दोनों में गजब के बैटरी फीचर भी मिलते हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स अलग अलग बजट में स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए अलग अलग बेनेफिट लेकर आते हैं। दोनों ही फोन्स के बीच लगभग लगभग 90 यूरो का फ़र्क है। आइए जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि Oppo Reno 13 Pro और Oppo Reno 13 स्मार्टफोन्स में स्लीक डिजाइन मिलता है, इसके अलावा दोनों में ही आपको फ्रन्ट पर ग्लास और बैक पर एल्युमिनियम अलॉय दिए जा रहे हैं। दोनों ही फोन्स में आपको IP68/IP69 रेटिंग मिलती है, जो इन्हें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा अगर Reno 13 Pro को देखा जाए तो यह फोन कुछ बड़ा है, इसमें एक 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जबकि Reno 13 में केवल एक 6.59-इंच की डिस्प्ले दी जा रही है। इसके अलावा Pro Model में आपको HDR10+ के सपोर्ट के साथ साथ गजब का व्यूविंग अनुभव मिलता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G की पहली सेल आज; क्यों खरीदना चाहिए 4 पॉइंट्स में समझें और 4 ऑल्टरनेटिव फोन भी देखें

दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है, इसके अलावा दोनों में ही 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। Pro Model में आपको HDR10+ सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा Reno 13 में भी एक अच्छा खासा अनुभव आपको मिलता ही है।

Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: स्पेक्स और फीचर के बीच अंतर

दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में Android 15 पर आधारित ColorOS 15 की स्किन भी मिल जाती है। इसी से फोन्स में गजब की स्मूद परफॉर्माणके मिलती है। इन दोनों ही फोन्स में स्टॉरिज भी एक समान हैं, जैसे दोनों ही फोन्स में 256GB स्टॉरिज से यह शुरू होती है और 1TB स्टॉरिज तक जाती है।

Reno 13 Pro स्मार्टफोन में एक 5800mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Reno 13 को अगर देखते हैं तो यह 5600mAh की बैटरी के साथ आता है, Pro मॉडल में आपको 50W की Wireless Charging के साथ साथ 80W की Wired Charging मिलती है। यह Reno 13 में आपको नहीं मिलती है। दोनों ही मॉडल में आपको रीवर्स चार्जिंग क्षमता मिल जाती है। इसके अलावा दोनों में ही जरूरी फास्ट चार्जिंग क्षमता तो है ही।

Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कैमरा की तुलना

Reno 13 स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन एक डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, इमैन एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। वहीं, अगर Reno 13 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, और इसमें आपको एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है। इसके माध्यम से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 के लॉन्च से पहले ही सस्ता हुआ 65000 रुपये वाला OnePlus 12, अब मिल रहा इतना सस्ता कि दौड़ कर खरीद लेंगे

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo