12GB RAM और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ Oppo Reno 12 5G Series हुई लॉन्च: देखें टॉप फीचर्स और प्राइस

12GB RAM और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ Oppo Reno 12 5G Series हुई लॉन्च: देखें टॉप फीचर्स और प्राइस
HIGHLIGHTS

Oppo ने भारत में अपनी Reno 12 5G Series को लॉन्च कर दिया है।

नई लॉन्च हुई सीरीज में Oppo Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

इन हैंडसेट्स के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स शामिल हैं।

Oppo ने भारत में अपनी Reno 12 5G Series को लॉन्च कर दिया है। नई लॉन्च हुई सीरीज में Oppo Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-एनर्जी चिपसेट्स से लैस हैं। इन हैंडसेट्स के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स शामिल हैं। आइए अब नए लॉन्च हुए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत से लेकर स्पेक्स और फीचर्स तक सबकुछ विस्तार में जानते हैं।

Oppo Reno 12 5G Series: Price, Availability

Reno 12 Pro स्मार्टफोन स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए रखी गई है और वहीं 12GB + 512GB ऑप्शन 40,999 रुपए में आया है। यह डिवाइस 18 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं दूसरी ओर Reno 12 5G को ऐस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच कलर्स में पेश किया गया है। इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह फोन 25 जुलाई को सेल में जाएगा।

दोनों स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक Oppo Reno 12 पर 4000 रुपए का और Reno 12 Pro पर 3500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। ये डिस्काउंट्स चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स और EMI लेनदेन के जरिए खरीदारी करने पर मिलेंगे।

Oppo Reno 12 Pro 5G, Reno 12 5G: Top Features

डिस्प्ले

ये स्मार्टफोन्स 6.7-इंच फुल HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है। Reno 12 Pro की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है, जबकि Reno 12 को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की कोटिंग मिली है।

परफॉर्मेंस

Reno 12 सीरीज मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-एनर्जी SoC से लैस है, जो 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर

ओप्पो के ये दोनों नए डिवाइसेज एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14.1 पर चलते हैं। कंपनी का वादा है कि इन फोन्स को तीन साल के ओएस अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपग्रेड्स मिलेंगे।

कैमरा

Oppo Reno 12 सीरीज के कैमरा सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा कैमरा सिस्टम मिलता है। प्रो मॉडल के कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। इसके बाद Oppo Reno 12 एक 50MP OIS सेंसर, एक 8MP सेंसर और एक 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इस मॉडल में सामने की तरफ 32MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है।

बैटरी

Reno 12 5G सीरीज के दोनों फोन्स 5000mAh की बैटरी पर चलते हैं जो 80W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

AI फीचर्स

ओप्पो के ये दोनों हैंडसेट्स AI-एकीकृत फीचर्स से लैस हैं। इनमें AI समरी, AI रिकॉर्ड समरी, AI क्लियर वॉइस, AI राइटर और AI स्पीक के साथ-साथ AI-आधारित कैमरा फीचर्स जैसे AI बेस्ट फेस और AI इरेज़र 2.0 आदि मिलते हैं।

कनेक्टिविटी

Reno 12 सीरीज के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, IR ब्लास्टर और Wi-Fi 6 शामिल हैं। इसके अलावा इनमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा ये IP65-रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo