Oppo Reno 10 series Launched: लंबे इंतज़ार के बाद इस ब्रांड न्यू 5G स्मार्टफोन सीरीज से उठा पर्दा, देखें 4 फुल-ऑन धमाका फीचर्स

Oppo Reno 10 series Launched: लंबे इंतज़ार के बाद इस ब्रांड न्यू 5G स्मार्टफोन सीरीज से उठा पर्दा, देखें 4 फुल-ऑन धमाका फीचर्स
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 10 Pro का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है।

Oppo Reno 10 Pro+ एक 6.74-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है।

वनीला मॉडल में 64MP OIS मेन सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 8MP सेंसर मिल रहा है।

Oppo ने आज भारत में अपनी Reno 10 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की यह नई सीरीज तीन मॉडल्स के साथ आया है जिनमें Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल हैं। तीनों डिवाइसेज देश में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे। आइए इस नई स्मार्टफोन सीरीज की कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स देखते हैं। 

Oppo Reno 10 series: Price  

Oppo Reno 10 Pro का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। दूसरी ओर, Reno 10 Pro+ कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। ये दोनों हैंडसेट्स 13 जुलाई से उपलब्ध होंगे। इन दोनों फोंस के कलर ऑप्शंस ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे हैं। 

कंपनी ने अभी स्टैंडर्ड Oppo Reno 10 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। इस स्मार्टफोन को आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कौड़ियों के दाम घर ले जाएं 50MP कैमरा वाला ये जबरदस्त फोन

Oppo Reno 10 series: Top 4 Features 

Oppo Reno 10 series Display 

Oppo Reno 10 Pro+ एक 6.74-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है जो HDR10+, 120Hz तक LTPS डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। वहीं Reno 10 Pro 6.7-इंच FHD+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। आखिर में स्टैंडर्ड Reno 10 5G में भी प्रो मॉडल के समान डिस्प्ले स्पेक्स मिलते हैं। 

Oppo Reno 10 series Performance

Reno 10 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। यह 12GB LPDDR5 रैम के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलता है। वहीं Reno 10 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आया है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके बाद वनीला मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Instagram Threads Memes ने मचाई खलबली! Elon Musk हुए परेशान

Oppo Reno 10 series Camera

Oppo Reno 10 series India launch

अब बात करें कैमरा की तो Reno 10 Pro+ में 64MP OIS पेरिस्कोप सेंसर मिल रहा है जिसे 50MP OIS Sony IMX890 सेंसर और 8MP वाइड-एंगल सेंसर के साथ जोड़ा गया है। जबकि प्रो वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP OIS Sony IMX890 सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। इसके अलावा वनीला मॉडल में 64MP OIS मेन सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 8MP सेंसर मिल रहा है। 

सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए Oppo Reno 10 सीरीज के तीनों मॉडल्स में 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

Oppo Reno 10 series Battery

Oppo Reno 10 series India launch

स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए Oppo Reno 10 Pro+ में 4700mAh बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 27 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M34 5G vs Realme Narzo 60 5G: एक ही कीमत में आए दो नए नवेले बजट 5G फोंस, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इसके बाद Reno 10 Pro 4600mAh बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कहा गया है कि यह फोन 28 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है। 

आखिर में वनीला मॉडल Oppo Reno 10 5G में  5000mAh बैटरी मिल रही है जो 67W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है और यह डिवाइस 47 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज होता है।  

Oppo Reno 10 series India launch

Oppo Enco Air 3 Pro भी भारत में हुआ लॉन्च 

Oppo Reno 10 सीरीज के अलावा कंपनी ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Oppo Enco Air 3 Pro भी आज ही भारत में लॉन्च किए हैं। ये भारत में 4,999 रुपए की कीमत पर आए हैं और 11 जुलाई से ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शंस में फ्लिपकार्ट, ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo