Oppo Reno 10 Pro के मुकाबले 3000 रुपये महंगा है Oppo Reno 10 Pro+, इन 2 कारणों से समझें क्यों

Updated on 25-May-2023
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन्स को मई में पेश किया गया।

OPPO Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Pro के मुकाबले 3000 रुपये महंगा है।

दोनों ही फोन्स के स्पेक्स में ज्यादा अंतर नहीं है। आइए जानते है कि आखिर Reno 10 Pro+ क्यों महंगा है।

OPPO Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन को चीन के बाजार में अभी बीते कल ही लॉन्च किया गया था। इन दोनों ही फोन्स की कीमत भी सामने आ चुकी है, इसी से हम अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर इन फोन्स की कीमत भारत में क्या होने वाली है। 

जैसा कि हम देख रहे है कि Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन्स की कीमत में थोड़ा ही अंतर है। हालांकि दोनों ही फोन्स के स्पेक्स कुछ ज्यादा अलग नहीं हैं। अब यहाँ सवाल उठता है कि आखिर किसी ऐसे फोन के लिए ज्यादा पैसे क्यों दिए जाए जब आपको वह दो फोन्स में एक जैसे ही स्पेक्स के साथ मिल रहा है। हमने इन दोनों ही फोन्स की तुलना की है और इस बारे में जानने का प्रयास किया है कि आखिर एक जैसे स्पेक्स के साथ एक फोन महंगा है जब कि एक फोन की कीमत कम है। आइए आपको भी बताते हैं। 

Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ की कीमत और स्पेक्स के बीच अंतर

कीमत: Oppo Reno 10 Pro की कीमत 42990 रुपये है, वहीं अगर OPPO Reno 10 Pro+ की कीमत की बात करें तो यह 45990 रुपये है। हालांकि इस कीमत को हमने चीनी युआन से कन्वर्ट किया है। 

डिस्प्ले: दोनों ही फोन्स में AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो 1240×2772 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती हैं। 

चिपसेट: दोनों ही फोन्स में आपको अलग अलग चिपसेट मिल रहा है। Oppo Reno 10 Pro+ में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Oppo Reno 10 Pro में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल रहा है। 

मेमोरी: दोनों ही फोन्स में एक जैसी रैम मिलती है, इसके अलावा स्टॉरिज मॉडल भी दोनों ही फोन्स में एक जैसे हैं। इन फोन्स को 256GB स्टॉरिज के साथ 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 16GB रैम पर लॉन्च किया गया है। 

बैटरी: दोनों ही फोन्स में आपको बैटरी भी अलग अलग मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Oppo Reno 10 Pro+ में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिलती है। वहीं अगर OPPO Reno 10 Pro की बात की जाए तो इस फोन को 4600mAh की बैटरी पर पेश किया गया है। दोनों ही फोन्स की बैटरी 100W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं। 

कैमरा: दोनों ही फोन्स में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। OPPO Reno 10 Pro+ में आपको एक 50MP+64MP+8MP का कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं OPPO Reno 10 Pro में आपको एक 50MP+32MP+8MP कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। 

अब आप जान ही गए हैं कि आपको Oppo Reno 10 Pro+ के लिए 3000 रुपये ज्यादा क्यों देने पड़ रहे है। असल में आपको इस फोन में एक बड़ी बैटरी मिल रही है। वहीं इसके अलावा आपको इस फोन में एक ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स आपको एक जैसे स्पेक्स और डिजाइन के साथ मिलते हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :