Oppo Reno 10 Pro+ इस साल ब्रांड के मुख्य लॉन्चेज़ में से एक होने वाला है। डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए एक नई डिटेल सामने आई है कि रेनो 10 प्रो प्लस में स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट हो सकता है। आइए पूरी डिटेल्स देखें।
इसे भी देखें: पंच-होल कैमरा और मिनी कैप्सूल डिजाइन के साथ आएगी Realme Narzo N55 की डिस्प्ले
1. ओप्पो सामने की तरफ 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले दे सकता है। इसमें 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
2. फ्रन्ट कैमरा में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 32MP सोनी IMX709 सेन्सर दिया जा सकता है। इसी बीच, फोन के बैक पर आपको 50MP सोनी IMX890 सेन्सर (OIS सपोर्ट) के साथ 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड स्नैपर और 64MP 2x पेरिस्कोप ज़ूम शूटर मिल सकता है।
3. फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
4. फोन को ऑन रखने के लिए इसमें एक 4700mAh बैटरी होने की उम्मीद है। इसके साथ 80W पॉवर अडाप्टर दिया जा सकता है जो काफी फास्ट चार्जिंग करेगा।
इसे भी देखें: 11 अप्रैल के लॉन्च से पहले गीकबेंच पर नज़र आया Vivo T2 5G, प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी मिली
5. इसके अलावा, रेनो 10 प्रो प्लस एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 सॉफ्टवेयर पर काम कर सकता है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल हो सकता है।
लॉन्च के नजदीक आते-आते हमें और भी ठोस जानकारियाँ मिल सकती हैं। ओप्पो ने अभी तक Reno 10 series की लॉन्च की तारीख और अन्य डिटेल्स समेत किसी भी जानकारी का संकेत नहीं दिया है। अन्य डिटेल्स मिलते ही आपको आगे की जानकारी दे दी जाएगी।