Oppo K11 5G Launched! बाजार में तहलका मचाने आया Oppo धाकड़ 5G फोन, 26 मिनट में होगा फुल चार्ज

Updated on 26-Jul-2023
HIGHLIGHTS

Oppo K11 5G को चीन में 25 जुलाई को लॉन्च कर दिया गया है।

Oppo K11 5G के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21000 रुपए) से शुरू होती है।

Oppo K11 5G अभी चीन में कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Oppo K11 5G को चीन में 25 जुलाई को लॉन्च कर दिया गया है जो कि कंपनी की K-सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है। यह नया 5G स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में आता है। इसे दो कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है और हैंडसेट की डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कटआउट दिया गया है। आइए देखते हैं Oppo K11 5G की कीमत, उपलब्धता और स्पेक्स के बारे में सबकुछ…

Oppo K11 5G: कीमत, उपलब्धता

Oppo K11 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21000 रुपए) से शुरू होती है। वहीं 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24000 रुपए) रखी गई है, और टॉप-एंड वेरिएंट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज को CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपए) में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू और मून शैडो ग्रे (चीनी से ट्रांसलेट किया गया) शेड्स में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: Good Life Fest: मॉनसून की इस सेल में Croma के जबरदस्त ऑफर्स, इन गैजेट्स पर मिलेगी 50% तक की छूट

Oppo K11 5G अभी चीन में कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन की ग्लोबल उपलब्धता और कीमत को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

Oppo K11 5G: टॉप 5 फीचर्स

Oppo K11 5G डिस्प्ले

Oppo K11 5G में 6.7-इंच फुल HD+ OLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले को ब्लू एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला हुआ है और यह 1100 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM हाई-फ्रीक्वेन्सी डिमिंग ऑफर करती है। 

Oppo K11 5G परफॉरमेंस

Oppo K11 5G एक ऑक्टा-कोर 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G SoC से लैस है जो 2.7Hz क्लॉक स्पीड पर काम करता है और इसे 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। ओप्पो के इस फोन की ऑनबोर्ड मेमोरी को 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 20GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें गेमिंग के लिए 4,129mm स्क्वायर वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग प्लेट भी शामिल है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: Income Tax Payers के लिए खुशखबरी! अब टैक्स भरने के लिए पोर्टल पर जाने का झंझट खत्म, PhonePe से ही हो जाएगा सारा काम

Oppo K11 5G कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए Oppo K11 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट्स को 16-मेगापिक्सल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा से मैनेज किया जाता है। 

Oppo K11 5G बैटरी

Oppo ने K11 5G को 5000mAh बैटरी से लैस किया है जो 100W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट चार्जिंग तकनीक बैटरी को केवल 10 मिनट में 0 से 50% तक और 26 मिनट में 100% तक चार्ज कर देती है। कहा गया है कि 1600 चार्ज-डिसचार्ज साइकल्स के बाद बैटरी कैपसिटी 80% से अधिक रहेगी। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 5: कल धमाकेदार एंट्री मारेगा सैमसंग का ये प्रीमियम फोल्डेबल फोन, इन मामलों में पिछले फोन पर पड़ेगा भारी

Oppo K11 5G कनेक्टिविटी

Oppo K11 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS/A-GPS और USB Type-C port शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन के ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, IR कंट्रोल, ग्रैविटी सेंसर, लाइट सेंसर, गाइरोस्कोप और प्रॉक्सीमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :