ओप्पो का नया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन ओप्पो F3 बहुत जल्द देगा बाज़ार में दस्तक, और इसका है बाहुबली से भी कनेक्शन!
भारत में रियल और रील लाइफ साथ-साथ चलती है. कुछ लोगों का सपना होता है कैमरे के सामने आने का, और अब आपका ये सपना पूरा करने में ओप्पो आपकी मदद कर रहा है. दरअसल ओप्पो अब बहुत जल्द भारत में अपना नया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन पेश करने जा रहा है, जो इस बात को पक्का करता है कि, जब भी आप अपने आपको कैमरे के सामने लाने के बारे में सोचेंगे तो यह आपको कैमरे के सामने अच्छा दिखाई देने में मदद करेगा. ओप्पो भारत में अपना कनेक्शन और मजबूत करने के लिए कंपनी ने अब देश की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 के साथ पार्टनरशिप की है. हालाँकि इस फिल्म की तरह ही ओप्पो भी एक नए ब्लॉकबस्टर को पेश करने के योजना बना रहा है. लेकिन इसके लिए आपको 4 मई तक का इंतज़ार करना होगा.
ओप्पो का अगली पीढ़ी का सेल्फी सेंट्रिक डिवाइस ओप्पो F3 स्मार्टफ़ोन 4 मई को पेश होगा और हमे लग रहा है कि हमारे हाथ में भी एक ब्लॉकबस्टर है. ओप्पो F3 में डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जैसा कि हमने ओप्पो F3 प्लस में देखा था. इसका मतलब है कि, आपको स्टैण्डर्ड सेल्फी लेने के लिए एक कैमरा मिलता है और दूसरे कैमरे से आप वाइड एंगल शॉट्स ले सकते हैं. वाइड एंगल लेंस के जरिये आप अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले सकते हैं. आपको सेल्फी लेते समय काफी स्पेस मिलता है. इस फ़ोन में भी आपको ओप्पो F3 प्लस की तरह पावरफुल स्पेक्स मिलते हैं साथ ही इस नए स्मार्टफ़ोन का फॉर्म फैक्टर ओप्पो F3 प्लस से बेहतर है, जिसकी सब तारीफ करेंगे.
बाहुबली 2 और ओप्पो F3 के लॉन्च की वजह से ऐसा लगता है कि भारत को उत्साहित होने की दो वजह मिल गई हैं!