digit zero1 awards

OPPO Find X8 Pro Review: एक गजब का कैमरा स्मार्टफोन, जगा देगा आपका अंदर का फोटोग्राफर

OPPO Find X8 Pro Review: एक गजब का कैमरा स्मार्टफोन, जगा देगा आपका अंदर का फोटोग्राफर
HIGHLIGHTS

बेहतरीन कैमरा से लैस है Oppo का ये फोन।

बैटरी लाइफ भी दमदार है।

हालांकि, ओपो के इस फोन में स्लो फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है।

हमारा फैसला (निष्कर्ष)

OPPO Find X8 Pro कंपनी का लेटेस्ट और गजब का इनोवेशन कहा जा सकता है। अपने शानदार कैमरा सिस्टम, लॉंग बैटरी लाइफ, और बेहतरीन डिजाइन के कारण न चाहकर भी आप इस स्मार्टफोन के प्रति झुक ही जाने वाले हैं। यह एक दमदार और बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो स्मार्टफोन के साथ आने वाली आपकी लगभग लगभग हर जरूरत को पूरा कर रहा है। हालांकि इसमें कुछ कमियाँ भी हैं, जैसे इसमें आपको एक थोड़ा स्लो फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन भी कुछ कम है, लेकिन इसके अन्य फीचर इस फोन को एक दमदार फोन बना रहे हैं और इसकी सभी कमियों को कहीं कहीं कवर कर ले रहे हैं।

Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन का प्राइस 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के लिए 99,999 रुपये है।

सभी जानते हैं कि अब लगभग काफी ही समय ही चुका है, जब OPPO ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Find X सीरीज़ के फोन लॉन्च किए थे, लेकिन 2024 में OPPO ने अपने नए फ्लैगशिप, OPPO Find X8 Pro, को इंडिया के स्मार्टफोन मार्केट में उतारा। यह स्मार्टफोन OPPO की स्मार्टफोन तकनीक का सबसे बेहतरीन उदाहरण है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कैमरा, बैटरी और इसके डिजाइन के साथ साथ इसमें जो कुछ जोड़ा है, वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। ऐसा भी कह सकते हैं कि इस फोन के साथ ओपो ने इन सभी पहलूओं पर महारत हासिल कर ली है। अब ओपो अपने इस फोन के साथ स्मार्टफोन तकनीकी का एक स्पेशलिस्ट बन चुका है। स्मार्टफोन को देखकर साफ हो जाता है कि ओपो अपने इस फोन के साथ मार्केट में एक नए ही स्टैन्डर्ड को तय करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील

Oppo Find X8 Pro Review: डिज़ाइन और बनावट

OPPO Find X8 Pro ने डिज़ाइन और इस फोन के काम करने की क्षमता में एक बेहतरीन संतुलन बनाया है। यह स्मार्टफोन केवल 8.2mm का है, इसी कारण बाजार में इस प्राइस रेंज में यह सबसे पतले फोन के तौर पर देखा जा रहा है। इसके फ्रंट और बैक में क्वाड-करव्ड ग्लास का उपयोग किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम फील देता है, इसी कारण अगर आप इस फोन को लंबे समय तक अपने हाथ में भी रखते हैं या इसे निरंतर पकड़े रहते तो भी यह आपको कुछ परेशान नहीं करता है।

OPPO Find X8 Pro Review

इसे आप एक फ्लैगशिप फोन के साथ साथ एक आरामदायक फोन भी कह सकते हैं। इसके एल्युमिनियम फ्रेम में डिज़ाइन और लुक का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा यह काफी मजबूत भी है।

OPPO Find X8 Pro Review

हालांकि, इसके प्रीमियम फ़ील और लुक के बाद भी इसके कैमरा में आपको काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। इसका कैमरा मॉड्यूल ही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है, और इसी कारण यह फोन इतना प्रीमियम भी लग रहा है।

OPPO Find X8 Pro Review

OPPO ने इसके पुराने मॉडल की तुलना में एक छोटे और कॉम्पैक्ट कैमरा आइलैंड को डिज़ाइन किया है, जिसके कारण फोन को सतह पर रखने पर भी कैमरा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है, इसके अलावा रखे जाने पर फोन स्टेबल भी रहता है।

OPPO Find X8 Pro Review

Oppo Find X8 Pro में मिलते हैं कुछ जरूरी फीचर

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन के गजब और आरामदायक डिजाइन के अलावा इस फोन में आपको कुछ सबसे जरूरी और प्रैक्टिकल फीचर्स भी मिल जाते हैं, जैसे फोन में आपको एक अलर्ट स्लाइडर और एक क्विक बटन मिलता है। अलर्ट स्लाइडर से आप आसानी से अपने फोन के साउंड प्रोफाइल को बदल सकते हैं, जबकि क्विक बटन को आप कैमरा ओपन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन को लॉक और अनलॉक करके कैमरा को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप डायरेक्ट ही कैमरा को ओपन कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर कुछ हद तक एप्पल के डिज़ाइन से प्रेरित लगते हैं।

Oppo Find X8 Pro Review: डिस्प्ले परफॉरमेंस

OPPO Find X8 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो क्वाड-करव्ड और पतले बेज़ल्स के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 1568 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो सीधी धूप में भी शानदार तरीके से काम करती है। OPPO की ProXDR तकनीक के चलते, HDR कंटेंट को देखना और भी शानदार बन जाता है।

OPPO Find X8 Pro Review

इसके अलावा, 2160 Hz PWM डिमिंग की वजह से, यह फोन लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आपकी आंखों को कम थकान पहुंचाता है। इसका मतलब है कि डिस्प्ले शानदार होने के साथ साथ आपकी आँखों का भी खास ध्यान रखती है।

OPPO Find X8 Pro Review

हालांकि, इसका रिज़ॉल्यूशन 1.5K है, जो कुछ अन्य प्रतिद्वंदी स्मार्टफोनों में पाए जाने वाले 2K डिस्प्ले से थोड़ा कम है। हालांकि, यह अंतर ज्यादातर उपयोगकर्ताओं को बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं करता है। फोन का 120 Hz रिफ्रेश रेट स्मूद स्क्रोलिंग और एनीमेशन सुनिश्चित करता है।

Oppo Find X8 Pro Review: कैमरा डिटेल्स

OPPO Find X8 Pro में शानदार कैमरा सेटअप आपको दिया जा रहा है। इसमें चार 50 MP सेंसर्स शामिल हैं: Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर्स, Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम), Sony IMX858 सेंसर्स (6x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम) और एक Samsung का अल्ट्रावाइड शूटर भी इसमें आपको मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Fukrey के चूचा, लाली और हन्नी की कॉमेडी पसंद करते हैं तो ये वाली 15 फिल्में भी कर देंगी लोटपोट, अभी के अभी फ्री में देख डालें, OTT पर पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं!

OPPO Find X8 Pro Cameras

इसके अलावा, फोन में HyperTone Image Engine का उपयोग किया गया है, जो AI की मदद से RAW फ्रेम्स को जोड़कर विज़बिलिटी और डायनामिक रेंज को बढ़ा देता है।

यहाँ कुछ कैमरा सैम्पल देखें जा सकते हैं:

यह कैमरा सेटअप OPPO Find X8 Pro को एक बेहतरीन स्मार्टफोन फोटोग्राफी DLSR बना देता है। मुझे लगता है कि अगर आपके पास यह फोन है तो आपको DSLR कैमरा की जरूरत नहीं है। Oppo Find X8 Pro में एक 32 MP का Sony सेंसर सेल्फ़ी कैमरा भी है, इसके माध्यम से आप गजब की फोटोग्राफी कर सकते हैं। ऐसा कह सकते है कि इस फोन का फ्रन्ट और रियर दोनों ही कैमरा दमदार हैं और यह किसी भी DSLR से कम नहीं है।

Find X8 Pro का ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह तकनीक OPPO की एडवांस्ड कंपोनेंट-स्टैकिंग टेक्नोलॉजी के कारण संभव हुई है। खासकर 6x पेरिस्कोप लेंस में, AI एल्गोरिदम क्लैरिटी और डिटेल को बनाए रखते हुए अत्यधिक ज़ूम लेवल्स पर भी अच्छे परिणाम इस फोन के कैमरा से आपको मिलते हैं।

Oppo Find X8 Pro Review: परफॉरमेंस और सॉफ़्टवेयर

OPPO Find X8 Pro भारत में MediaTek के Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन है। चिपसेट ने लॉन्च से पहले 3 मिलियन+ AnTuTu स्कोर का दावा किया था, लेकिन असल में, फोन ने 2.2 मिलियन AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जो पिछले साल के Snapdragon 8 Gen 3 से 6.32% ज्यादा बेहतर है। हालांकि, यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पीछे है, जो परफॉरमेंस के मामले में 20.77% ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी Lava ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये वाला सस्ता फोन, खरीदना चाहते हैं तो 5 पॉइंट्स में समझ लें सही रहेगा या नहीं

यहाँ आप सभी बेंचमार्क आदि के टेस्ट देख सकते हैं:

OPPO Find X8 Pro Review

OPPO Find X8 Pro Review
OPPO Find X8 Pro Review
OPPO Find X8 Pro Review
OPPO Find X8 Pro Review

जहां तक सॉफ़्टवेयर की बात है, ओपो के इस फोन में ColorOS 15 की स्किन पर चलने वाला एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है, इससे आपको स्मूथ और पॉलिश अनुभव मिलता है। OPPO ने एक नया फीचर Touch to Share पेश किया है, जिससे आप अपनी फाइलें आसानी से iPhone और iPad पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

Oppo Find X8 Pro Review: बैटरी और चार्जिंग

OPPO Find X8 Pro में 5910 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो परंपरागत लिथियम-आयन बैटरियों से कहीं बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की क्षमता भी है। यह बैटरी केवल 49 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज हो जाती है, जो एक शानदार फीचर है।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 बनाम Oppo Reno 13 Pro: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले देख लें दोनों की तुलना

OPPO Find X8 Pro Review

आपको क्यों खरीदना चाहिए Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन?

OPPO Find X8 Pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसमें शानदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ, और प्रीमियम डिज़ाइन जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें कुछ कमियां भी हैं, जैसे कि फिंगरप्रिंट सेंसर की का स्लो काम करना, डिस्प्ले पर कम रेजोल्यूशन का होना आदि। हालांकि, इन कमियों के बावजूद यह स्मार्टफोन अपने अन्य फीचर्स के चलते एक दमदार स्मार्टफोन बन जाता है।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो फोटोग्राफी में कमाल कर सकता है, जिसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन है, और जो फोन आपको प्रीमियम फ़ील भी देता हो तो आपके लिए OPPO Find X8 Pro एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अगर आप स्मार्टफोन बेंचमार्क्स में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए किसी फोन को खरीदना चाहिए। हालांकि, इस समय बाजार में कम ही फोन्स इस प्रोसेसर पर आए हैं और Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इस प्रोसेसर पर लॉन्च होने के बाद भी एक बेहतर परफॉरमेंस वाला फोन नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में आप iQOO 13 के साथ जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G की पहली सेल आज; क्यों खरीदना चाहिए 4 पॉइंट्स में समझें और 4 ऑल्टरनेटिव फोन भी देखें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo