Oppo Find X8 और Oppo Find X8 को चीन में कंपनी के लेटेस्ट X-सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। ये एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं और मीडियाटेक के नए 3nm चिपसेट से लैस हैं। Oppo Find X8 सीरीज चार 50MP कैमरों से लैस आती है। कंपनी के अनुसार यह सीरीज भारत के साथ ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च होगी। इन हैंडसेट्स के बारे में अधिक डिटेल्स की घोषणा आने वाले कुछ हफ्तों में ओप्पो की क्षेत्रीय सहायक कंपनियों द्वारा की जाएगी।
Oppo Find X8 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए CNY 4,199 (लगभग ₹49,600) से शुरू होती है। यह हैंडसेट 16GB+256, 12GB+512GB, और 16GB+512GB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है जो क्रमश: CNY 4,399 (लगभग ₹51,900), CNY 4,699 (लगभग ₹55,500) और CNY 4,999 (लगभग ₹59,000) में आते हैं। ग्राहक इस हैंडसेट को एक 16GB + 1TB ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं जो CNY 5,499 (लगभग ₹64,900) में आता है।
वहीं दूसरी ओर, Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ CNY 5,299 (लगभग ₹62,600) में उपलब्ध है। इसे 12GB+512GB, और 16GB+512GB कन्फ़िगरेशंस में भी खरीदा जा सकता है जिनकी कीमत क्रमश: CNY 5,699 (लगभग ₹67,300) और CNY 5,999 (लगभग ₹70,800) है। वहीं टॉप-ऑफ-द लाइन 16GB + 1TB मॉडल CNY 6,499 (लगभग ₹76,750) में आता है, जबकि इसका एक और वेरिएंट सैटलाइट कनेक्टिविटी के साथ CNY 6,799 (लगभग ₹80,300)
ग्राहक इस सीरीज को अभी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और ये हैंडसेट्स 31 अक्टूबर को कंपनी की वेबसाइट के जरिए सेल में जाएंगे। स्टैंडर्ड मॉडल को बबल पाउडर, चेज़िंग वाइन्ड ब्लू, फ्लोटिंग व्हाइट, और होशिनो ब्लैक (चीनी से ट्रांसलेट किया गया) कलर ऑप्शंस में सेल किया जाएगा, जबकि प्रो वेरिएंट क्लियर स्काई रूट, वॉकिंग इन क्लाउड्स और होशिनो ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
इस लाइनअप का स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59-इंच (1256 x 2760 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 460ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है, जबकि प्रो वेरिएंट एक 6.78-इंच (1264 x 2780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ 450ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करता है। दोनों हैंडसेट्स की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करती हैं।
कंपनी ने Oppo Find X8 और Oppo Find X8 को एक 3nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस किया है, जो 16GB तक LPDDR5X RAM के साथ आता है। इस सीरीज में आपको दोनों मॉडल्स में 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलती है।
ये दोनों ही डिवाइसेज़ ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन्स हैं जो सॉफ्टवेयर के मामले में कंपनी की ColorOS 15 स्किन के साथ एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं।
फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए यह यह चार तक Hasselblad-ट्यून्ड रियर कैमरों से लैस है। दोनों मॉडल्स में f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा है जो पेरिस्कोप लेंस सेटअप को कॉम्पैक्ट रखने के लिए ओप्पो की ट्रिपल प्रिज़्म फोल्डेड लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
इसके अलावा सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा शामिल है, जबकि प्रो वेरिएंट में f/1.6 अपर्चर के साथ मेन 50MP LYT808 सेंसर और साथ ही f/4.3 अपर्चर और 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा भी दिया है। वहीं दोनों फोन्स के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। ओप्पो ने इनमें हाइपर टोन इमेज इंजन भी शामिल किया है जो दावे के अनुसार आउटपुट में सुधार लाएगा।
Oppo Find X8 और Oppo Find X8 में क्रमश: 5630mAh और 5910 की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती हैं। दोनों हैंडसेट्स 80W (सुपर फ्लैश चार्जिंग) और 50W (वायरलेस फ्लैश चार्जिंग) चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं और इन्हें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी मिली हुई है।
नए लॉन्च हुए फोन्स के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, dual band GPS, और एक USB Type-C port शामिल है। प्रो मॉडल तेज डेटा ट्रांसफ़र के लिए USB 3.1 टाइप-C पोर्ट के साथ आता है और दोनों फोन्स में IR ट्रांसमिटर भी है।