आज Oppo Find N3 Flip को कंपनी के लेटेस्ट क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर चीन में लॉन्च किया गया है। यह तीन रियर कैमरों के साथ आने वाला भी पहला क्लैमशेल स्टाइल का फोल्डेबल फोन है। पिछली जनरेशन की तुलना में यह थोड़े बदले हुए डिजाइन और अपग्रेडेड स्पेक्स के साथ आया है। आइए अब ओप्पो की इस नई पेशकश की कीमत से लेकर स्पेक्स और फीचर्स तक सभी जरूरी डिटेल्स को जान लेते हैं।
Oppo Find N3 Flip के 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस की कीमत क्रमश: CNY 6,799 (लगभग Rs. 77,000) और CNY 7,599 (लगभग Rs. 86,100) रखी गई है। इसे Mirror Night, Mist Rose और Moonlight Muse (चीनी से ट्रांसलेट किया गया) कलर ऑप्शंस में सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कन्फर्म! इस दिन भारत में आ रहा Realme का चार्जिंग चैम्पियन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP AI कैमरा और तगड़े फीचर
यह हैंडसेट ओप्पो की चीन वेबसाइट पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल 8 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल बाजारों में भी अपना रास्ता जल्द ही बनाएगा।
ओप्पो का यह लेटेस्ट फोल्डेबल पिछले फोन के मुकाबले थोड़े अलग डिजाइन के साथ आया है। इसमें एक साइड पर N2 Flip की तरह रेक्टैंगुलर कवर स्क्रीन तो दी गई है लेकिन एक नया सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है जिसमें Hasselblad ब्रांडिंग के साथ तीन कैमरा लेंस शामिल हैं। इसी के ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। डिवाइस के दाईं ओर पॉवर बटन (इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ) और वॉल्यूम रॉकर है, जबकि बाईं ओर आपको एक अलर्ट स्लाइडर मिल रहा है।
नया लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन 6.80-इंच AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ आया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैम्पलिंग रेट, 2520 × 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर फोन में 3.26-इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जो ठीक पिछले फोन की तरह वर्टिकली अलाइन्ड है और यह 720 × 382 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Phones September 2023: अगले महीने धमाकेदार एंट्री मारेंगे ये 5 धुरंधर फोन्स, देखें लिस्ट
परफॉरमेंस के मामले में Find N3 Flip एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है जिसे Mali-G715 MP11 GPU, 12GB रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस ColorOS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
ऑप्टिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसे इसकी बाहरी डिस्प्ले पर एक सरक्युलर कैमरा आइलैंड में रखा गया है। इस कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32-मेगापिक्सल IMX709 टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। ये लेंस कई अलग-अलग मोड्स जैसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x डिजिटल ज़ूम, नाइट सीन, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि को सपोर्ट करते हैं। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में कई सारे कैमरा मोड्स के साथ 32-मेगापिक्सल IMX709 फ्रन्ट कैमरा दिया है।
यह भी पढ़ें: Tecno का ये तगड़ा फोन नए अवतार में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा यूनिक डिजाइन, 64MP कैमरा और बहुत कुछ…
Oppo Find N3 Flip एक 4300 mAh बैटरी से लैस है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बाद कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, Wi-Fi 7 (802.11be), NFC और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिल रहा है। अफसोस की बात यह है कि इस फोन में 3.5mm जैक नहीं दिया गया है।