Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+ दो शानदार मिड-रेंज फोन्स में किसका पलड़ा भारी

Updated on 13-Jun-2024

Oppo ने हाल ही में भारत में अपने Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, यह एक मिड-रेंज फोन है। आज हम इस फोन की तुलना Redmi Note 13 Pro+ से करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर ये दोनों ही फोन एक दूसरे से कैसे अलग हैं। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की कीमत और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं।

Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+: Oppo फोन में मिलता है एक बेहतरीन फीचर

Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन की सबसे खास बात इस फोन का डिजाइन है। यह फोन काफी ड्यूरेबल और शानदार है। यह भारत में लॉन्च हुआ ऐसा मोबाइल फोन है जो IP69 के साथ आता है, हालांकि इस फोन में IP68 और IP66 का भी प्रमाणन मिलता है।

इन सभी के होने से फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इसका यह भी मतलब है कि फोन हाई-प्रेशर, हाई-टेम्परेचर स्प्रे आदि को भी झेल सकता है। इसके अलावा इसे पानी में भी रखा जा सकता है।

हालांकि इतना ही नहीं, इस फोन को Military-Grade शॉक रेसिस्टेंट प्रमाणन भी प्राप्त है, इसे a 360° Armour Body से निर्मित किया गया है, यानि यह ड्रॉप प्रोटेक्शन भी अपने साथ लाता है। हालांकि इसके अलावा दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग मिलती है, यह इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।

हालांकि, अगर Oppo F27 Pro+ की बात की जाए तो यह ज्यादा ड्यूरेबल है। दोनों ही फोन्स में ईको-लेदर बैक पैनल मिलता है। हालांकि Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में एक ग्लास बैक वैरिएन्ट भी मिलता है।

  • Oppo F27 Pro+ भारत में पहला ऐसा फोन है जो IP69, IP68 और IP66 प्रमाणन के साथ आता है।
  • Redmi Note 13 Pro+ में ग्राहकों को IP68 रेटिंग मिलती है।
  • Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन को Military-Grade शॉक रेसिस्टेंट प्रमाणन भी प्राप्त है।
  • दोनों फोन्स में लेदर बैक वैरिएन्ट मिलते हैं, हालांकि Redmi Note 13 Pro+ में एक ग्लास बैक वैरिएन्ट भी मिलता है।

Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+: Performance के मामले में Redmi Phone ज्यादा बेहतर लगता है

Oppo F27 Pro+ एक नया फोन है, इसमें आपको बेहद ज्यादा ड्यूरेबल बॉडी मिलती है। हालांकि, Xiaomi की ओर से अपने फोन में ज्यादा पावर पर ध्यान दिया है। Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को 4nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर पर पेश किया गया है, हालांकि अगर Oppo F27 Pro+ की बात की जाए तो इस फोन में 6nm प्रोसेस पर निर्मित Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है।

यहाँ आपको बता देते है कि ऑन-पेपर दोनों ही फोन्स में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन Dimensity 7200 Ultra को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इस फोन में आप हेवी गेमिंग आदि भी कर सकते हैं।

Oppo F27 Pro+ vs Redmi Note 13 Pro+ Comparison

Oppo F27 Pro+ vs Redmi Note 13 Pro+ Comparison

Feature Oppo F27 Pro+ Redmi Note 13 Pro+
Body बेहद ज्यादा ड्यूरेबल बॉडी
Processor Dimensity 7050 (6nm) Dimensity 7200 Ultra (4nm)
Main Camera 64MP प्राइमेरी कैमरा + 2MP मैक्रो सेंसर 200MP मेन कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो लेंस
Selfie Camera 8MP 16MP
RAM and Storage 8GB रैम + 128GB स्टॉरिज
8GB रैम + 256GB स्टॉरिज
8GB रैम + 256GB स्टॉरिज
Battery 5000mAh बैटरी, 67W SuperVOOC चार्जिंग 5000mAh बैटरी, 120W HyperCharge चार्जिंग

  • Redmi Phone में मिलने वाला प्रोसेसर ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।
  • इस प्रोसेसर पर हेवी गेमिंग के अलावा शानदार मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं।
  • हालांकि, ऑन-पेपर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस लगभग लगभग एक जैसी है।

Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+: Redmi Phone में एक वर्सटाइल कैमरा मिलता है!

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

अब अगर Oppo F27 Pro+ के कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो सेन्सर मिलता है, जाहिर है कि फोन में एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा का अभाव है। सेल्फ़ी आदि के लिए इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

  • Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ में आपको अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा का बेनेफिट मिलता है।
  • Oppo F27 Pro+ में केवल एक डुअल कैमरा सेटअप है, वहीं Redmi Phone में एक 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • सेल्फ़ी कैमरा के मामले में भी Redmi Phone बाजी मार लेता है।
  • बैटरी को देखते हैं तो Oppo F27 Pro+ में एक 5000mAh की बैटरी 67W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।
  • Redmi Phone में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह फोन 120W की HyperCharge चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+: प्राइस की तुलना

Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा अगर Redmi Note 13 Pro+ की प्राइस की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस समय आप फोन को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

  • Oppo F27 Pro स्मार्टफोन एक सस्ता फोन है।
  • Redmi Note 13 Pro+ अभी भी कुछ महंगा मिल रहा है।

Oppo F27 Pro+ VS Redmi Note 13 Pro+: निष्कर्ष

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, मानसून आ रहा है, ऐसे में आपके लिए एक बेस्ट फोन Oppo F27 Pro+ हो होने वाला है। यह फोन एक दमदार फोन है और आगे आने वाले मानसून सीजन में यह आपका बखूबी साथ निभा सकता है।

हालांकि अगर आप एक ऐसे फोन को खोज रहे हैं तो एक दमदार फोन होने के साथ ही गजब के स्पेक्स और फीचर से लैस हो तो आपको Redmi Note 13 Pro+ को ही खरीदना चाहिए। हालांकि दोनों की कीमत में कुछ अंतर है लेकिन इसके बाद भी दोनों ही फोन्स अलग अलग मामलों में अपनी अपनी खूबी रखते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :