Oppo F27 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: कांटे की टक्कर में कौन सा फोन बेस्ट

Updated on 26-Aug-2024

Oppo ने अभी हाल ही में Oppo F27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, यह फोन बेहतरीन और प्रतिद्वंदी स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है और इस फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही कई फोन्स शामिल हैं। Oppo F27 5G को टक्कर देने के लिए बाजार में Nothing Phone 2a, Motorola Edge 50 Fusion और अन्य कई फोन्स हैं। हालांकि मैं आज इन सबके बारे में चर्चा न करके Oppo F27 5G और Motorola Edge 50 Fusion की तुलना आपके लिए करने वाला हूँ। यह दोनों ही फोन्स कैमरा, स्पेक्स, बैटरी, परफॉरमेंस और अन्य मामलों में कैसे हैं, यहाँ आप जानने वाले हैं। आइए इन दोनों ही फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo F27 5G VS Motorola Edge 50 Fusion:

डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

Oppo F27 5G स्मार्टफोन में एक ग्लॉसी बैक पैनल मिलता है, जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, इस फोन में एक नया ही लुक आपको मिलता है। इसके अलावा फोन में Halo Light भी मिलती हैं, जो म्यूजिक के साथ सिंक हैं। इसके अलावा Oppo F27 5G स्मार्टफोन को Armor Body और IP64 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो इसे वाटर और डस्ट से बचाता है।

दूसरी ओर अगर Motorola Edge 50 Fusion को देखा जाए तो इस फोन में एक मिनीमलिस्टिक डिजाइन मिलता है, यह फोन सिलिकॉन बैक पैनल एक साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में IP68 रेटिंग भी मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।

Oppo F27 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1600 निट्स की ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

  • Oppo F27 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • फोन में एक 50MP का Samsung OmniVision OV50D सेन्सर मिलता है। फोन में एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है।
  • Oppo F27 के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। यह Sony IMX 615 सेन्सर है।
  • Motorola Edge 50 Fusion की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। यह Sony LYT 700C सेन्सर है।
  • फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Oppo F27 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dismensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इसमें आपको LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टॉरिज मिलती है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इन्टरनल स्टॉरिज मिलती है। यहाँ Oppo फोन ज्यादा शक्तिशाली नजर आता है। यह आपके लिए अच्छी बात है अगर आप Motorola का इस फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं।

बैटरी की बात करते हैं तो पता चलता है कि Oppo F27 5G स्मार्टफोन में एक 45W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 68W की Turbopower Fast Charging वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना
विशेषता Oppo F27 5G Motorola Edge 50 Fusion
डिजाइन ग्लॉसी बैक पैनल, सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल, Halo Light, Armor Body, IP64 रेटिंग मिनिमलिस्टिक डिजाइन, सिलिकॉन बैक पैनल, Gorilla Glass 5, IP68 रेटिंग
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स ब्राइटनेस 6.67-इंच Curved pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस
रियर कैमरा 50MP (Samsung OmniVision OV50D), 2MP पोर्ट्रेट लेंस 50MP (Sony LYT 700C), 13MP अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस
फ्रंट कैमरा 32MP (Sony IMX 615) 32MP
परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना
विशेषता Oppo F27 5G Motorola Edge 50 Fusion
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 Snapdragon 7s Gen 2
रैम LPDDR4X LPDDR4X
इंटरनल स्टॉरिज UFS 2.2 UFS 2.2
बैटरी 5000mAh, 45W SuperVOOC 5000mAh, 68W Turbopower Fast Charging
कीमत की तुलना
मॉडल कीमत (8GB रैम + 128GB स्टॉरिज)
Oppo F27 5G ₹22,999
Motorola Edge 50 Fusion ₹22,999
  • Oppo F27 5G स्मार्टफोन और Motorola Edge 50 Fusion दोनों ही फोन्स को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :