Oppo ने बहुत से लीक और अफवाहों के बाद भारत में अपने Oppo F27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के साथ अपने Flagship Cosmos Ring Design को लेकर आया है, इसमें आकर्षक लुक के लिए Halo Light (LED Lighting) मिलती है। इसके अलावा इस फोन में AI Features इसे और खास बना देते हैं, साथ ही फोन tall AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। आइए अब जानते है कि Oppo के इस फोन को आखिर किस प्राइस में इंडिया में लॉन्च किया गया है।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस क्या है?
इस फोन को इंडिया के बाजार में कंपनी ने दो अलग लग कलर में पेश किया है, फोन को Emerald Green और Amber Orange कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन को दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है।
OPPO F27 5G के बेस मॉडल को कंपनी की ओर से 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
इस फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल कंपनी की ओर से 24,999 रुपये में पेश हुआ है।
आप Oppo F27 54G को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा, ऑफलाइन बाजार और Flipkart से भी खरीद सकते हैं।
Oppo का नया नवेला फोन लॉन्च होने के साथ ही सेल पर भी आ चुका है, इसे अभी से खरीदा जा सकता है।
हालांकि, Oppo F27 की खरीद पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, अगर आप ICICI bank, SBI Bank, Federal Bank, OneCard के अलावा,
HDFC Bank के अलावा Bank of Baroda कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Oppo India Online Store पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Oppo F27 5G का डिजाइन और डिस्प्ले
Oppo F27 5G स्मार्टफोन में आर्मर बॉडी दी गई है, जो इसे एक बेहतरीन ड्यूरेबल फोन बनाती है। इस फोन में IP64 प्रमाणन भी मिलता है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। फोन में Cosmos Ring Design भी मिलता है, इसके द्वारा ही फोन में LED Lights को जगह मिलती है। यह लाइट नोटिफिकेशन के समय जल उठती हैं।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन में एक tall 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह HFHD+ रेजोल्यूशन मिलता है, फोन की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर 2100 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन की डिस्प्ले 92.2 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो प्रदान करती है।
Oppo F27 के अन्य फीचर और स्पेक्स
इस स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन को ColorOS 14 पर आधारित Android 14 पर पेश किया गया है। इस फोन में आपको बहुत से AI Feature भी मिलते हैं।
फोन में AI Writer, AI Recording Summary, AI Link Boost, AI Studio, AI Eraser 2.0 और अन्य कई फेआउतरे मिलते हैं।
Oppo F27 5G का कैमरा कैसा है?
Oppo F27 5G स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इस फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो सेल्फ़ी और Video Call के लिए बेहतरीन कहा जा सकता है।