Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: क्या Oppo का फोन OnePlus के फोन को दे रहा है टक्कर
Oppo F25 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है।
Oppo F25 Pro को OnePlus Nord CE 3 Lite से कड़ी टक्कर मिल रही है।
फीचर, स्पेक्स और कीमत के आधार पर OnePlus Nord CE 3 Lite या Oppo F25 Pro, किसे चुनेंगे आप?
भारत के बाजार में Oppo F25 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खसियतों में 4K Ultra Clear Video, Borderless 120Hz AMOLED Screen और 67W की SuperVOOC Flash Charge क्षमता मिल रही है। फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस समय आप फोन को Pre-Order कर सकते हैं। हालांकि क्या इस कीमत में यह फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है या आप किसी अन्य फोन को भी खरीद सकते हैं।
हम Oppo F25 Pro स्मार्टफोन के साथ OnePlus Nord CE 3 Lite की तुलना करने वाले हैं। हम यहाँ दोनों ही फोन्स के स्पेक्स, फीचर और प्राइस की तुलना करके आपको बताने वाले है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। क्या आपको Oppo F25 Pro को खरीदना चाहिए या आप OnePlus Nord CE 3 Lite की ओर जा सकते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: Design और Display कैसे हैं?
अगर हम नए नेवेले Oppo F25 pro की बात करें तो इस फोन में Natural Aesthetic Design दिया गया है। इसके अलावा इसके कलर ऑप्शन आपको भा सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो Oppo Phone में एक फ्लैट डिजाइन आपको मिलता है, जिसे फोन पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाती है। इसके अलावा फोन में बैक पर कैमरा बम्प के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जो फोन के लुक में एक अलग ही प्रीमियमनेस जोड़ रहा है।
हालांकि Oppo Phone की कीमत में बाजार में बहुत से फोन्स हैं लेकिन इसका डिजाइन आपको आकर्षित कर सकता है। Display की बात करें तो Oppo F25 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz Ultra High refresh rate पर चलती है। इतना ही नहीं, स्क्रीन टू बॉडी Ratio की बात करें तो यह 93.4% का है। इसके अलावा डिस्प्ले को HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि फोन में एक बेहतरीन स्क्रीन मिलती है।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 3 Lite की बात करें तो इस फोन में भी एक फ्लैट डिजाइन मिलता है। हालांकि इस फोन के कोने कुछ Curved नजर आते हैं। इसके अलावा इस फोन में भी कैमरा सेटअप Oppo Phone जैसा ही है लेकिन OnePlus की ओर से उस चोकोर प्लेट को हटा दिया है लेकिन Oppo में एक चोकोर प्लेट को कैमरा के साथ जोड़ा गया है, जिसे कैमरा अलग से नजर आता है। हालांकि OnePlus फोन में आपको दो राउन्ड बम्प मिलते हैं, जिसमें कैमरा को रखा गया है। फ्लैश को आप अलग से साइड में ही देख सकते हैं।
OnePlus Phone की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में एक 6.72-इंच की एक 2400×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। जाहिर है कि आप देख सकते है कि Oppo Phone में आपको ज्यादा बेहतर स्क्रीन मिल रही है।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स
अगर हम Oppo F25 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। यह एक 5G स्मार्टफोन है, असल में यह प्रोसेसर भी 5G ही है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम भी मिलती है। फोन में एक 128GB स्टॉरिज मॉडल भी है। अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑप्शन मिल रहा है। आप स्टॉरिज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 3 Lite की बात करें तो इस फोन में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एड्रेनो 619 GPU भी मिलता है। इस फोन में 8GB तक की रैम के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: सॉफ्टवेयर डिटेल्स
Oppo Phone को ColorOS 14 पर आधारित Android 14 पर पेश किया गया है। इसके अलावा अगर OnePlus Phone की बात करें तो इस फोन में भी Android 13 का सपोर्ट है। हालांकि यह फोन OxygenOS पर आधारित है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo Phone में IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता है। इसके अलावा OnePlus के फोन में IP55 रेटिंग मिलती है। Oppo के फोन में कुछ यूनीक फीचर जैसे Trinity Engine और Link Boost मिलता है। यह दोनों ही फीचर इस फोन को कुछ अलग और बेहतरीन बना देते हैं।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: कैमरा के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं?
Oppo F25 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 64MP का मेन अल्ट्रा-क्लियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का 112 डिग्री अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 32MP का Ultra Clear Selfie कैमरा भी मिलता है, यह सेन्सर Sony IMX615 सेन्सर है।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 3 Lite की बात करें तो इसमें भी एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है। इस कैमरा का पिक्सेल साइज़ 0.64 µm/108M; 1.92 µm (9 in 1)/12M है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है जो f/2.4 अपर्चर से लैस है। फोन में एक 2MP का ही मैक्रो लेंस भी है। यह f/2.4 अपर्चर से लैस है। इस फोन में एक 16MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मतलब है कि Oppo Phone में एक ज्यादा बेहतर सेल्फ़ी कैमरा और मेन कैमरा है। असल में हम यहाँ कैमरा फीचर्स को देखकर ऐसा कह रहे हैं।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: कैसी है दोनों ही फोन्स में बैटरी?
Oppo F25 Pro समर फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W की SuperVOOC Flash Charge क्षमता से लैस है। कंपनी का इस बैटरी को लेकर कहना है कि यह केवल 48 मिनट के अंदर ही 100% तक चार्ज हो सकती है। इसका मतलब है कि अगर Oppo Phone की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो आप इसे बेहद ही जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं। इसे आप 1 घंटे से भी कम समय में 100% तक चार्ज करके फिर से इस्तेमाल में ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में बनही 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन की अच्छी बात है कि इसमें मिलने वाली बैटरी के साथ आप रीवर्स चार्ज भी कर सकते हैं। इसमें यह क्षमता भी मौजूद है। मुझे यह दोनों नहीं फोन्स निजी तौर पर बेहद पसंद आए हैं। हालांकि मुझे Oppo F25 Pro ज्यादा पसंद आया है क्योंकि इसमें ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा यह फोन कई नई नई तकनीकी भी अपने साथ लाता है।
Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite: प्राइस डिटेल्स
Oppo F25 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को ग्राहक 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल ग्राहकों को 25,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। हालांकि फोन पर कई लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। जैसे आपको 2000 रुपये तक का इंसटेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपको इस फोन को खरीदने के लिए No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इस समय आप फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और Amazon.in के अलावा Flipkart पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन पर Flipkart और Amazon.in पर भी बेहतरीन डिस्काउंट और लॉन्च ऑफर मिल रहे हैं।
इसके अलावा हम OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 19,999 रुपये की कीमत में आधिकारिक साइट पर लिस्ट है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत कंपनी की साइट पर 21,999 रुपये दिखाई दे रही है। हालांकि इस समय Amazon.in पर इस फोन को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
हमारा फैसला
हम जानते है कि Oppo ने अपने Oppo F25 Pro स्मार्टफोन को कई नए फीचर के साथ भारत के बाजार में लॉन्च किया है। यह Amazon.in, Flipkart और कंपनी की साइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite कुछ समय पुराना फोन है। अगर फीचर्स पर गौर किया जाए तो आप देख ही चुके हैं कि Oppo Phone में OnePlus के फोन से कुछ अच्छे और बेहतर स्पेक्स हैं।
हालांकि कहीं कहीं दोनों ही फोन्स एक जैसे नजर आते हैं कुछ कुछ फीचर्स को देखकर ऐसा लगता है कि OnePlus के फोन ने बाजी मार ली है। इसके अलावा कहीं कहीं यह भी लगता है कि Oppo फोन आगे निकल गया है। लेकिन देखा जाए तो सभी स्पेक्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस समय Oppo Phone ज्यादा बेहतर है। हालांकि इसकी कीमत OnePlus के फोन के मुकाबले कुछ ज्यादा है लेकिन इसमें स्पेक्स और फीचर भी ज्यादा है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile