Oppo F25 Pro 5G Vs Honor X9b 5G: लेटेस्ट Oppo फोन Honor के ताबड़तोड़ फोन को दे रहा कड़ी टक्कर, देखें तुलना!
Oppo ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन मॉडल Oppo F25 Pro 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था।
ऑनर का स्मार्टफोन एक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 25,999 रुपए रखी गई है।
आज हम इन दोनों नए लॉन्च हुए मिड-रेंज एंड्रॉइड डिवाइसेज़ की विस्तार से तुलना कर रहे हैं।
Oppo ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन मॉडल Oppo F25 Pro 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। यह हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है इसकी कीमत 23,999 रुपए से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन Honor X9b 5G को कड़ी टक्कर देता है जिसे फरवरी में भारत में पेश किया गया था। Madhav Seth की ओर से यह डिवाइस 2023 में भारत में वापसी के बाद दूसरा स्मार्टफोन है।
ऑनर का स्मार्टफोन एक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 25,999 रुपए रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स न केवल एक ही प्राइस सेगमेंट में आते हैं, बल्कि इनके स्पेक्स भी काफी मिलते-जुलते हैं। हालांकि, इनके बीच कुछ बड़े अंतर भी मौजूद हैं। इसलिए आज हम इन दोनों नए लॉन्च हुए मिड-रेंज एंड्रॉइड डिवाइसेज़ की विस्तार से तुलना कर रहे हैं।
Oppo F25 Pro 5G Vs Honor X9b 5G: Display
ओप्पो का स्मार्टफोन 6.7-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080 x 2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे पांडा ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। दूसरी ओर Honor X9b में 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1200 x 2652 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Oppo F25 Pro 5G Vs Honor X9b 5G: Performance
Oppo F25 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस आता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वहीं ऑनर का हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से अपनी पॉवर लेता है और इसे भी 8GB रैम के साथ सिंगल 256GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। जहाँ तक सॉफ्टवेयर की बात है तो लेटेस्ट ओप्पो फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जबकि Honor X9b एंड्रॉइड 13 के साथ MagicOS 7.2 पर काम करता है।
Oppo F25 Pro Vs Honor X9b: Camera
अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो ओप्पो फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 64MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए इसमें 32MP फ्रन्ट शूटर मिलता है। इसी बीच, ऑनर का फोन अपने ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में 108MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर ऑफर करता है। जबकि इसके सेल्फी शूटर का रिज़ॉल्यूशन ओप्पो की तुलना में आधा यानि केवल 16MP है।
Oppo F25 Pro Vs Honor X9b: Battery and others
आखिर में बात करें बैटरी की तो ओप्पो और ऑनर दोनों के डिवाइसेज़ में 5000mAh बैटरी दी गई है जिनमें से ओप्पो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और वहीं ऑनर केवल 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इसके अलावा F25 Pro मॉडल IP67 रेटिंग वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है और यह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करता है। इसकी तुलना में Honor X9b को धूल और पानी से बचाव के लिए IP63 रेटिंग मिली हुई है। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ ऑनर प्रोटेक्ट का 2,999 रुपए वाला फ्री मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी मिलता है।
Oppo F25 Pro Vs Honor X9b: Price
Oppo F25 Pro के 8GB + 128GB बेस स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB वर्जन 25,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। इसकी तुलना में Honor X9b का सिंगल 8GB + 256GB वेरिएन्ट 25,999 रुपए में आता है। ओप्पो फोन को लावा रेड (शाइनिंग ग्रेडिएंट डिजाइन) और ओशन ब्लू (वेव-लाइक पैटर्न) में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर ऑनर स्मार्टफोन सनराइज़ ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile