Oppo ने अभी अभी भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने नए स्मार्टफोन यानि Oppo F25 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। हालांकि फोन के टॉप मॉडल को ग्राहक 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 64MP का रियर कैमरा सेटअप है। फोन को Oppo का इस रेंज में आने वाला सबसे पतला 5G Phone भी कहा जा रहा है। अगर आप Oppo F25 Pro VS OnePlus Nord CE 3 Lite की तुलना देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें!
Oppo ने अपने Oppo F25 को दो अलग अलग वैरिएन्ट में लॉन्च किया है। इस फोन के 128GB स्टॉरिज मॉडल को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन का 256GB स्टॉरिज मॉडल 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Oppo F25 Pro की पहली सेल 5 मार्च, 2024 को होने वाली है। फोन को Amazon.in, Flipkart और Oppo e-Store से खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन को रीटेल स्टोर्स के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। फोन को अलग अलग दो रंग वाले ऑप्शन में पेश किया गया है। आप इसे Ocean Blue और Lava Red कलर में खरीद सकते हैं। फोन पर लॉन्च ऑफर के तौर पर कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
अब हम जानते है कि Oppo F25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा इसकी सेल आदि के बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके बारे में भी हम सभी जानते हैं हालांकि मैं आपको बताने वाला हूँ कि इस फोन को खरीदने या प्री-ऑर्डर करने से पहले आपको कुछ अन्य फोन्स पर भी एक नजर डाल लेनी चाहिए। असल में बाजार में पहले से ही कुछ सबसे बेहतरीन फोन्स मौजूद हैं। जो इसी कीमत के आसपास आते हैं। आइए Oppo F25 Pro फोन के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स के बारे में जानते हैं।
लिस्ट में पहला नाम OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन है, इस फोन को इस समय अप कम कीमत में Amazon.in से खरीद सकते हैं। आइए अब इसके कुछ फीचर्स की बात करते हैं। OnePlus का यह फोन 6.72-इंच की डिस्प्ले से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा और इसका साथ देने के लिए दो आने 2MP का कैमरा सेन्सर भी हैं। OnePlus के इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम सपोर्ट है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में 5000mAh की बैटरी और Android 13 का सपोर्ट मिलता है।
Vivo के इस फोन को हमने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा है, फोन में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। इसके अलावा कैमरा की बात करें तो Vivo Y200e स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसमें एक 2MP का बोकह कैमरा भी है। फोन में एक 16MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। इस फोन में एक 16MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी है। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में एक 6.67-इंच की 120 Ultra Vision AMOLED Punch Hole डिस्प्ले मिलती है।
Oppo के इस फोन में एक 6.7-इंच की Curved FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो Sony IMX890 सेन्सर है। इतना ही नहीं, यह सेन्सर OIS के साथ आता है। फोन में एक 32MP का टेले-पोर्ट्रेट सेन्सर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। बताते चलें कि फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है।
Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन में 12GB तक की रैम के साथ 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इतना ही नहीं, बताते चलें कि फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP और 2MP के अन्य कैमरा भी मिलते हैं। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
Vivo V29e स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एड्रेनो 619 GPU मिलता है। फोन में 8GB रैम मिलती है। इसके अलावा फोन में 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित FuntouchOS 13 पर चलता है।
Vivo V29e के कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Vivo V29e स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 44W की वाइर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है।