भारतीय बाजार में हाल ही में दो नए स्मार्टफोंस Oppo F23 और POCO X5 Pro लॉन्च किए गए थे। दोनों मिड-रेंजर्स के स्पेसिफिकेशन्स बढ़िया लग रहे हैं, हालांकि एक और खिलाड़ी Realme 10 Pro + जो पिछले साल चौथी तिमाही में आया था, यह भी एक जैसे प्राइस रेंज में काफी मिलते-जुलते फीचर्स ऑफर करता है।
यहाँ हम इन तीनों मिड-रेंजर्स के फीचर्स को आमने-सामने रख रहे हैं ताकि आप यह पहचान कर सकें कि आपके लिए कौन बेस्ट होगा और आप सही ऑप्शन को चुन सकें।
Oppo F23 की कीमत ₹24,999 रखी गई है। वहीं दूसरी ओर Realme 10 Pro+ ₹27,150 में उपलब्ध है। जबकि तीसरा फोन POCO X5 Pro ₹22,999 में आता है।
तीनों स्मार्टफोंस Amazon और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Oppo F23 में 6.72-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1080 x 2400 रिज़ॉल्यूशन और 240 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। दूसरी ओर Realme के फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। अब बात करें POCO X5 Pro की तो यह 6.67-इंच OLED स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश मिलता है।
जहां तक कैमरा की बात है Oppo का नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64 MP (वाइड एंगल) + 2 MP (मोनो) + 2 MP (माइक्रोस्कोप) लेंस शामिल है। वहीं Realme 10 Pro + में 108 MP (वाइड एंगल) + 8 MP(अल्ट्रावाइड) + 2 MP (मैक्रो) कैमरा मिल रहा है। आखिर में Poco के फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो 108 MP (वाइड एंगल) + 8 MP (अल्ट्रावाइड) + 2 MP (मैक्रो) सेंसर के साथ आता है।
सेल्फ़ी के लिए Oppo F23 के फ्रन्ट पर स्क्रीन फ्लैश के साथ 32 MP कैमरा दिया है। जबकि Realme 10 Pro + और POCO X5 Pro को 16MP के सेल्फ़ी कैमरे दिए गए हैं।
बैटरी के मामले में तीनों फोंस 5000 mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo F23 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Realme 10 Pro + में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। आखिर में POCO X5 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G से लैस है और इसे भी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo F23 और Realme 10 Pro + दोनों एंड्रॉइड 13 OS पर काम करते हैं जबकि POCO X5 Pro एंड्रॉइड 12 के साथ आता है।