हम सभी जानते हैं कि भारत में एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज़ के साथ ही Oppo F11 Pro के इस लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 27,990 तय की गई है, अगर हम इसके स्पेक्स आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के अन्य सभी स्पेक्स लगभग ओप्पो एफ11 प्रो के नार्मल एडिशन की तरह ही हैं, लेकिन इसके डिजाईन में किये गए बदलाव के चलते और Avengers के स्पेशल एडिशन होने के चलते इस मोबाइल फोन की कीमत में कुछ बढ़ोत्तरी जरुर की गई है। फोन अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और सेल 1 मई से शुरू होगी। अमेज़न.इन और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर डिवाइस को प्री-बुक किया जा सकता है। अवेंजर्स एंडगेम एडिशन डिवाइस की सेल 4 मई से शुरू होगी। कम्पनी जल्द ही डिवाइस का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च करेगी।
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि Oppo F11 Pro Marvel's Avengers Limited Edition को स्टैण्डर्ड वैरिएंट की तुलना में लगभग समान स्पेक्स के साथ लॉन्च किया है हालांकि डिवाइस का बैक पैनल और इंटरनल स्टोरेज इसे अलग बनाता है। ओप्पो एफ11 प्रो को 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था और स्पेशल एडिशन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा बैक पैनल को एवेंजर्स से प्रेरित ग्रेडिएंट ग्लॉसी बॉडी फिनिश और ग्रेडिएंट हेक्सागोनल पैटर्न के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम इस स्मार्टफोन की तुलना कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किये गए ओप्पो ए9 से करके देखने वाले हैं, हालाँकि अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मोबाइल फोन की तुलना A सीरीज के Oppo मोबाइल फोन से क्यों की जा रही है? लेकिन आपको बता देते हैं कि आपको यह अंतर बताने के लिए कि आखिर यह अलग अलग सीरीज के स्मार्टफोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं। यह तुलनात्मक अध्ययन करना काफी जरुरी था, इसके बाद आपको अंदाज़ा हो जाने वाला है कि आखिर यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
Oppo A9 मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-inch Full-HD+ नौच डिस्प्ले दिया है जिसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% है। इसके अलावा अगर हम Oppo F11 Pro के इस स्पेशल यानी Avengers Edition की चर्चा करें तो इसमें आपको स्मार्टफोन में 90.6 प्रतिशत तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.5-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है। हालाँकि ओप्पो ए9 मोबाइल फोन ओप्पो के साधारण डिजाईन के साथ ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसमें आपको वाटरड्राप नौच जरुर मिल रही है, जिसके कारण इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है।
Oppo F11 Pro Avengers Edition में आपको मीडियाटेक Helio P70 SoC से लैस है और साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। जबकि अगर हम Oppo A9 की चर्चा करें तो इसमें आपको Helio P70 SoC के साथ 6GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन ColorOS 6 पर रन करता है जो एंड्रॉइड पाई आधारित है। स्टोरेज में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के मामले में यह दोनों ही स्मार्टफोंस के दूसरे से काफी मेल खाते हैं, हालाँकि रैम और स्टोरेज के मामले में यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे से काफी अलग हैं।
Oppo A9 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको ऑप्टिक्स के तौर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 4020mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। हालाँकि अगर हम ओप्पो एफ11 प्रो मार्वल्स एवेंजर्स लिमिडेट एडिशन की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल है। प्राइमरी कैमरा में सोनी का IMX586 इमेज सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। ओप्पो F11 Pro में कंपनी का ही एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड कस्टम OS Color OS 6 दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
आपको बता दें कि Oppo A9 में 3D gradient design मिलता है। यह स्मार्टफोन 3 कलर वैरिएंट्स में आता है जिसमें Mica Green, Ice Jade White और Fluorite Purple शामिल हैं। स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 के साथ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हालाँकि अगर Oppo F11 Pro Avengers Edition की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन का लिमिटेड एडिशन डिवाइस ब्लू कलर में उपलब्ध है और कम्पनी साथ ही कैप्टेन अमेरिका इंस्पायर्ड बैक केस दे रहा है और साथ ही आइकॉनिक शील्ड को भी एड किया गया है जिसे फोन स्टैंड की तरह यूज़ कर सकते हैं। बॉक्स पर थर्मो प्रिंटेड क्लासिक एवेंजर्स लोगो दिया गया है और बॉक्स में स्टेम्प्ड कलेक्टर बैज भी शामिल है।
Oppo ने भारत में अपना Oppo F11 Pro Avengers Limited Edition लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत Rs 27,990 रखी गई है। फोन को आज देश में एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज़ के साथ ही लॉन्च किया गया है। फोन अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और सेल 1 मई से शुरू होगी। अमेज़न.इन और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर डिवाइस को प्री-बुक किया जा सकता है। अवेंजर्स एंडगेम एडिशन डिवाइस की सेल 4 मई से शुरू होगी। कम्पनी जल्द ही डिवाइस का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा अगर हम Oppo A9 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Oppo A9 की कीमत की बात करें तो डिवाइस CNY1,799 में आता है यांनी इसकी भारतीय मार्किट में कीमत लगभग 18,746 रुपये हो सकती है। चीन में इस स्मार्टफोन को 30 अप्रैल से सेल के लिए उतारा जाएगा।