अगर आप एक स्मार्टफोन को खरीदने पर विचार कर रहे हैं? यहाँ आपके पास कम कीमत में इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी Oppo A7 और Vivo Y95 स्मार्टफोंस में से एक को चुनने का बेहतर मौका है। क्योंकि आज हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत, स्पेक्स, फीचर्स आदि के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को अलग अलग कंपनियों यानी Vivo और Oppo की ओर से बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोंस भारत में खरीदने के लिए भी उपलब्ध हैं।
हालाँकि ऐसा भी कह सकते हैं कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस का मार्किट प्राइस भी लगभग समान है। लेकिन इसके बाद भी इन दोनों में आपको कुछ अंतर जरुर देखने को मिलने वाला है, आपको स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर इन दोनों ही स्मार्टफोंस में कुछ अंतर देखने को मिलने वाले हैं। आज हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच तुलना करके देखने वाले हैं कि आखिर इन दोनों स्मार्टफोंस में से कौन सा आपके लिए ज्यादा बेहतर है। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।
जहां एक ओर आजकल किसी भी स्मार्टफोन का सबसे अहम् फीचर डिस्प्ले बन गई है, लेकिन आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी Oppo A7 और Vivo Y95 में आपको एक जैसे ही डिजाईन वाली डिस्प्ले मिल रही हैं, साथ ही इनका स्क्रीन साइज़, रेजोल्यूशन और आस्पेक्ट रेश्यो भी कई मामलों में एक दूसरे से मेल खाता है। लेकीन इसके बाद भी आपको बता देते हैं कि Oppo A7 मोबाइल फोन में आपको कोर्निंग गोरिला ग्लास स्क्रीन मिल रही है, जो इसे Vivo Y95 से कुछ अलग कर देती है। आपको बता देते हैं कि Oppo A7 मोबाइल फोन में आपको एक 6.20-इंच की स्क्रीन मिल रही है, वहीँ आपको Vivo Y95 मोबाइल फोन में एक 6.22-इंच की स्क्रीन मिल रही है।
अगर हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी Oppo A7 और Vivo Y95 मोबाइल फोंस में स्थित प्रोसेसर आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Oppo A7 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर 1.8GHz का प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा अगर हम Vivo Y95 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिल रहा है।
अगर हम इन दोनों ही फोंस में मौजूद रैम और स्टोरेज आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, अगर हम Oppo A7 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को 3GB रैम अरु 32GB स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है, इसके अलावा अगर हम Vivo Y95 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिल रही है। आप इन दोनों ही फोंस में स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही फोंस में आपको यानी Oppo A7 और Vivo Y95 मोबाइल फोंस में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 13MP+2MP का ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इसके अलावा आपको बता दते हैं कि Vivo Y95 में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जिसकी मदद से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं, साथ ही आपको Oppo A7 में एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो इस फोन को कुछ खास बना देता है।
अगर हम बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Oppo A7 मोबाइल फोन में आपको एक 4230mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Vivo Y95 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 4030mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसका मतलब है कि यह दोनों ही अलग अलग बैटरी से लैस फोंस कीमत में भले ही एक जैसे हों लेकिन अन्य कई मामलों में यह एक दूसरे से काफी अलग अलग हैं।
अगर आप Oppo A7 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इस मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से मात्र Rs 14,990 की कीमत में जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Vivo Y95 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसकी कीमत ऑनलाइन Rs 14,240 बताई जा रही है।