OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

एक स्मार्टफोन की उम्र दो चीजों पर टिकी होती है—बिल्ड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट. मजबूत मैटेरियल से बना फोन रोज की टूट-फूट को झेल सकता है, जिससे बार-बार बदलने की जरूरत कम पड़ती है. वहीं, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट ये सुनिश्चित करता है कि आपका फोन सिक्योर रहे, नए ऐप्स के साथ कम्पैटिबल रहे और लेटेस्ट फीचर्स देता रहे.

ये दोनों मिल जाएं तो न सिर्फ आपका एक्सपीरियंस बेहतर होता है, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट कम करके पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है. स्मार्टफोन की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट वाला डिवाइस लेना समझदारी है. यहां 6 स्मार्टफोन ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं जो कम से कम 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट ऑफर करते हैं.

Google Pixel

Google सबसे पहले ऐसा ब्रांड बना, जिसने 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया. Pixel 8 सीरीज से शुरू होकर हर डिवाइस को 7 साल तक मेजर OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. हाल ही में लॉन्च हुआ Google Pixel 9a जो Android 15 के साथ आता है, वो Android 22 तक अपडेटेड रहेगा. अगर आपको शानदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और लगातार फीचर अपडेट्स चाहिए, तो Pixel आपके लिए बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Samsung Galaxy

Samsung भी अपनी फ्लैगशिप Galaxy S और Galaxy Z सीरीज के लिए 7 साल तक मेजर OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देता है, जो Galaxy S24 सीरीज से शुरू हुआ. कंपनी टाइमली अपडेट्स देने में माहिर है. हाल ही में कन्फर्म हुआ कि Galaxy S24 सीरीज को Android 15 बेस्ड One UI 7 मिलना शुरू हो जाएगा और ये डिवाइसेस Android 21 तक अपडेटेड रहेंगे.

Apple iPhone

टाइमली सॉफ्टवेयर अपडेट्स की बात करें तो Apple से बेहतर कोई नहीं. सभी एलिजिबिल iPhones को एक ही दिन लेटेस्ट अपडेट मिलता है चाहे वो 4-5 साल पुराने क्यों न हों. यह Android की दुनिया में नामुमकिन है. Google और Samsung से अलग, Apple 5 साल तक मेजर OS अपडेट्स देता है, लेकिन पुराने डिवाइसेस को सिक्योरिटी अपडेट्स सालों तक मिलते रहते हैं.

OnePlus & OPPO

OnePlus अपने OxygenOS के लिए जाना जाता है, भले ही लेटेस्ट वर्जन ColorOS पर बेस्ड हो. अभी OnePlus 13 और 13R जैसे चुनिंदा डिवाइस को 4 साल के मेजर OS अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं. OnePlus Nord 4 पहला ऐसा फोन था, जिसे 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट कमिटमेंट मिला. बाकी Android ब्रांड्स से तेज अपडेट्स के लिए OnePlus भरोसेमंद है. मिड-रेंज या वैल्यू फ्लैगशिप चाहिए, तो ये बढ़िया ऑप्शन है.

OPPO भी अपने फ्लैगशिप मॉडल्स जैसे Find X8 और X8 Pro के लिए 4 साल के OS अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देता है. OPPO और OnePlus का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस लगभग एक जैसा है.

iQOO & Vivo

iQOO का Funtouch OS भले ही OxygenOS या One UI जितना स्मूद न हो, लेकिन इसके फोन परफॉर्मेंस में दमदार हैं. जहां कुछ ब्रांड्स अपने वादे पूरे नहीं करते, iQOO ने हाल ही में iQOO 12 के लिए अपडेट पॉलिसी बढ़ाई—पहले 3 मेजर OS अपडेट्स का वादा था, अब 4 OS अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. iQOO 13—सबसे सस्ते Snapdragon 8 Elite फोन्स में से एक—भी यही पॉलिसी फॉलो करता है.

Vivo, जो iQOO की पैरेंट कंपनी है, अपनी हाई-एंड X200 सीरीज के लिए भी 4 साल के मेजर OS अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देती है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo