OnePlus की ओर से भारत में कुछ ही दिनों में एक नए बजट फोन को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को OnePlus Nord CE4 Lite के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है, जो OnePlus Nord CE3 Lite की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है। लेटेस्ट फोन को लेकर कंपनी की ओर से लॉन्च डेट और इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हो चुका है। हालांकि, इसके अलावा फोन को लेकर रुमर्स और लीक आदि भी बड़े पैमाने पर बाजार में हैं।
अब इस फोन को लेकर इतना कुछ सामने आ चुका है, इसी कारण हम यहाँ OnePlus Nord CE4 Lite की तुलना OnePlus Nord CE3 Lite से करने वाले हैं। यहाँ आप जानेंगे कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या अंतर होगा। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर दोनों में फोन में क्या अंतर होने वाला है।
OnePlus Nord CE4 Lite को लेकर सामने आ रहा है कि यह Nord CE4 के डिजाइन के साथ लौंछब किया जाने वाला है। Nord CE4 को इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। फोन के बैक पर दो स्मॉल कैमरा रिंग हैं, यह वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा इस फोन को ब्लू कलर में लॉन्च किया जाने वाला है।
फोन में आपको राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फोन के बैक सेंटर में आपको OnePlus की ब्रांडिंग नजर आने वाली है। हालांकि, फोन का फ्रन्ट कुछ कुछ मिलता जुलता है। X पर OnePlus Club की ओर से Nord CE4 Lite की कुछ प्रोडक्ट इमेज भी शेयर की गई है, जो कहती है कि फोन में एक पंच-होल कटआउट भी होने वाला है।
ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में एक AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट पर लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में Aqua Touch Tech भी मिलने वाला है। इससे आप हाथों के गीले होने पर भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर OnePlus Nord CE3 Lite की बात करें तो इस फोन में एक 6.72-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।
OnePlus Nord CE4 Lite की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है, यह प्रोसेसर 8GB तक रैम सपोर्ट से भी लैस है। हालांकि अगर Nord CE3 Lite की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का साथ मिलता है। हालांकि अगर OnePlus Nord CE4 Lite की बात करें तो यह OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 के सपोर्ट से लैस है।
OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है, फोन एक 2MP के डेप्थ सेन्सर के साथ आता है।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE4 Lite की बात की जाए तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT मेन कैमरा मिलता है, जो OIS सपोर्ट से लैस है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन का साथ देने के लिए इसमें एक 2MP का सेन्सर होने वाला है, यह या तो एक मैक्रो लेंस होने वाला है या फिर एक डेप्थ सेन्सर हो सकता है।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में जानकारी के अनुसार एक 5500mAh की बैटरी हो सकती है जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है। वहीं, अगर OnePlus Nord CE 3 Lite की बात की जाए तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
यह था OnePlus Nord CE4 Lite और OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन, यहाँ आपने देखा है कि दोनों नहीं फोन्स एक दूसरे से लैस और कितने अलग हैं। इसके अलावा हम आपको जल्द ही OnePlus Nord CE4 Lite के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस फोन को लॉन्च अब से कुछ ही दिन में होने वाला है।