OnePlus के इस धाकड़ फोन की कीमत में भारी कटौती, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Updated on 22-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Amazon India पर OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट हुई है।

OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन को अब तक के सबसे कम प्राइस में इंडिया में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने ये बड़ा कदम उठाया है।

OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन की कीमत में भारत में भारी गिरावट देखी जा सकती है। इस फोन को इस समय Amazon India पर 4009 रुपए के बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। हम जानते है कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही कंपनी ने अपने नए फ्लैग्शिप किलर स्मार्टफोन यानि OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च किया है, इसके बाद कंपनी ने अपने पुराने फोन यानि इसी पीढ़ी के पुराने फोन पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि OnePlus Nord CE 4 के लॉन्च के बाद OnePlus Nord CE 3 को सेल करने के लिए इस तरह के प्राइस में गिरावट के कदम को OnePlus की ओर से उठाया गया है।

OnePlus Nord CE 3 की पुरानी और डिस्काउंट के बाद की कीमत

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अभी तक सेल किया जा रहा था, हालांकि अब इस फोन पर 4009 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि फोन को अब 22,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत है।

हालांकि आपको यह भी बताते चलें कि अगर आपके पास ICICI Bank Credit Cards हैं तो आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट और डील के बाद फोन की कीमत घटकर मात्र 20,990 रुपये ही रह जाती है, यानि इस समय फोन को लगभग 6000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। आप EMI Option का लाभ लेकर फोन को मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं, इसके बाद आप महीने दर महीने कम पैसे देखकर इस फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 से कीमत की तुलना

यहाँ आपको बता देते है कि आप ICICI Bank Credit Cards पर मिल रहे 2000 डिस्काउंट और कीमत पर मिल रहा 4009 रुपये के डिस्काउंट के साथ फोन को मात्र 20,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE 4 समरफोन की कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अगर आप अपने बजट पर केवल और केवल 2000 रुपये बढ़ा लेते हैं तो आप OnePlus Nord CE 4 को ही खरीद सकते हैं। ऐसा करके आप फोन का नया मॉडल खरीद सकते हैं। इसमें आपको सबकी सब लेटेस्ट सुविधा मिल रही हैं। आइए अब जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है?

OnePlus Nord CE 3 और OnePlus Nord CE 4 के बीच तुलना

नए फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि पुराने फोन में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा नए फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जबकि OnePlus Nord CE 3 में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जबकि OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

हालांकि यहाँ एक बात यह भी ध्यान में रखने वाली है कि Nord CE 3 स्मार्टफोन में एक बड़ा सेन्सर मिलता है। इसके अलावा पुराना मॉडल अभी भी एक पावरफुल और बेहतरीन डिजाइन वाला डिवाइस कहा जा सकता है। इस मिड-रेंज फोन से आपकी रोजाना की सभी जरूरतें पूरी होती हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE 3 संरतफोन में एक 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।

यहाँ हम यह आप पर ही छोड़े जा रहे है कि आखिर आप कौन से फोन को खरीदते हैं, OnePlus Nord CE 4 में कहाँ आपको सब कुछ नया मिल रहा है, वहाँ OnePlus Nord CE 3 भी किसी से पीछे नहीं है। इन दोनों फोन्स में से आप अपने विवेक और जरूरत के हिसाब से कोई एक फोन खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप मेरी राय चाहते हैं तो आपको नए मिड-रेंज फोन यानि OnePlus Nord CE 4 को खरीदना चाहिए। अगर आपको ज्यादा पैसा देना पड़ता तो कोई बात नहीं थी लेकिन अगर आपको दोनों ही फोन्स के लिए एक जैसे ही पैसे देने पड़ रहे हैं तो आपको OnePlus Nord CE 4 को ही खरीदना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :