OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आई है। इस समय फोन को Amazon India पर ससते में खरीदा जा सकता है। हालांकि क्या आपको OnePlus Nord CE 4 Lite के लॉन्च के कुछ पहले ही इस प्राइस कट को देखकर OnePlus Nord CE 3 Lite को खरीदना चाहिए? यहाँ हम OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के नए प्राइस और OnePlus Nord CE 4 Lite के साथ स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं।
हालांकि OnePlus Nord CE 4 Lite अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को बहुत जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है, यह प्राइस कट भी इसी ओर इशारा कर रहा है। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर आपको दोनों ही Nord Phones में किस फोन को खरीदना चाहिए। आइए OnePlus Nord CE 3 Lite का नया Price और OnePlus Nord CE 4 Lite के साथ स्पेक्स की तुलना देखते हैं।
इस समय OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को Amazon India पर 17,499 रुपए में लिस्टेड देखा जा सकता है। हालांकि इस फोन की असल कीमत 19,999 रुपये के आसपास है। इसका मतलब है कि इस फोन पर आपको लगभग 2500 रुपये का प्राइस कट मिल रहा है। हालांकि Amazon India पर चल रहे इस ऑफर की वैलिडीटी के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद है, यानि यह ऑफर आपको कब तक मिलने वाला है, इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हालांकि इस समय आप फोन को 17,499 रुपये की कीमत में लिस्ट देख सकते हैं। इसके अलावा फोन पर आपको 1250 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर आप HDFC Bank Card EMI ऑप्शन लेते हैं तो फोन पर आपको ये डिस्काउंट मिल जाने वाला है।
अगर आपको यह डिस्काउंट भी मिल जाता है तो आप बड़ी ही आसानी से फोन को केवल और केवल 16249 रुपये की कीमत में ही घर ले सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह एक बेहतरीन डील आपके लिए होने वाली है। यही ऑफर आपको Non EMI लेनदेन पर भी मिल रहा है, हालांकि इसके लिए आपके पास IDFC First Bank Credit Card होना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके OnePlus के इस नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 16,150 रुपये की बचत हो सकती है। इसका यह भी मतलब है कि फोन को आप बेहद ही सस्ते में घर ले सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में एक 6.73-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको इस डिस्प्ले के साथ आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें एक 5000mAh की बैटरी भी है। यह बैटरी 67W की SUPERVOOC Fast Charging के साथ आती है। इससे आप फोन को बेहद ही जल्दी से चार्ज कर सकते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 2MP का ही मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा आपकी सेल्फ़ी को जानदार बनाने के लिए फोन में दिया गया है। इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है। हालांकि कंपनी फोन इस समय एंड्रॉयड 14 का अपडेट प्राप्त कर रहा है।
आइए अब जानते है कि आखिर आपको OnePlus Nord CE 4 Lite में क्या क्या मिलने वाला है?
हालांकि, अभी तक पुख्ता तौर पर OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन के स्पेक्स आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन जाहिर है कि नया फोन नए स्पेक्स और फीचर के साथ ही आने वाला है। आइए जानते है क इआखिर OnePlus Nord Series के इस नए फोन में आपको क्या क्या मिल सकता है।
OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मिल सकती है। स्मार्टफोन Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसपर भी आपको OxygenOS की लेयर देखने को मिलने वाली है। हालांकि अगर डिस्प्ले आदि की बात करते हैं तो इंटरनेट पर जानकारी मिल रही है कि OnePlus Nord CE 4 Lite में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर होने वाला है। अभी फोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर चर्चा आना शुरू हो गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है। इसमें एक 50MP का में कैमरा और एक 2MP का डेप्थ कैमरा होने के आसार हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा होने की भी बात की जा रही है।
OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन को एक 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर होने की भी जानकारी मिल रही है। हालांकि यह सभी ऑनलाइन लीक और रुमर्स के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी है। फोन को लेकर आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही मिलने वाली है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन को 20000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।