लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत पिछली जनरेशन – OnePlus Nord 3 से कम है। नए वर्जन की कीमत 30,000 रुपए के अंदर रखी गई है जो कि Nord 3 के 33,999 रुपए के प्राइस टैग से कम है। नया वनप्लस फोन एक शक्तिशाली मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर को पैक करता है और इसे चार साल के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड्स भी मिलेंगे। आइए अब बिना देरी किए इस नए नवेले वनप्लस फोन की कीमत से लेकर टॉप फीचर्स तक सभी चीजें विस्तार में जान लेते हैं।
OnePlus Nord 4 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 29,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB रैम + 256GB मॉडल आपको 32,999 रुपए में पड़ेगा। इसके अलावा टॉप-एंड 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन 35,999 रुपए की कीमत में आता है।
यह नया वनप्लस फोन अमेज़न इंडिया के जरिए सेल में जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी और उससे पहले यह 20 जुलाई से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
डिस्प्ले: नया Nord 4 एक 6.74-इंच U8+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस: यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC से लैस है। इसे आप अपनी जरूरतों के अनुसार 8GB/12GB LPDDR5X RAM और 128GB UFS 3.1 या 256GB UFS 4.0 स्टोरेज में से चुन सकते हैं।
सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह हैंडसेट वर्तमान में एंड्रॉइड 14 पर चलता है। हालांकि, कंपनी इसके साथ 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।
बैटरी: OnePlus Nord 4 एक 5500mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि बॉक्स में दिया गया चार्जर फोन को केवल 28 मिनट में 1-100 प्रतिशत चार्ज कार देगा।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन Sony LYT600 सेंसर है। मेन कैमरा को एक 8MP अल्ट्रावाइड एंगल रियर कैमरा के साथ पेयर किया गया है। इसी के साथ फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी लेने के लिए 16MP का सेंसर मिल रहा है।
AI फीचर्स: इस फोन में कुछ AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनमें एक लंबी मीटिंग जल्दी ट्रांसक्राइब करने के लिए एआई ऑडियो समरी, जिन ई-मेल्स के लिए आपके पास समय नहीं है उन सभी को पढ़ने और समराइज़ करने के लिए एआई नोट समरी और एआई टेक्स्ट ट्रांसलेट शामिल हैं।
अन्य फीचर्स: Nord 4 के अन्य फीचर्स में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, 0809 AAC लीनियर मोटर और IR ब्लास्टर शामिल हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में अन्य प्रीमियम वनप्लस फोन्स की तरह एक अलर्ट स्लाइडर भी दिया है। आखिर में बारिश के मौसम में फोन को सुरक्षित रखने के लिए इसे IP65 की रेटिंग भी दी गई है।