OnePlus Nord 4 VS POCO F6: 4 पॉइंट्स में जानिए कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट

Updated on 18-Jul-2024

OnePlus Nord 4 को अभी हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मिड-रेंज फोन है, इस कीमत में यह ग्राहकों को कुछ सबसे बेहतर स्पेक्स और फीचर प्रदान करता है। हालांकि, इस रेंज में पहले ही बाजार में बहुत से फोन्स मौजूद हैं, ऐसे में Nord 4 को इनसे कड़ी टक्कर मिलती है। आज हम Nord 4 की तुलना POCO F6 से करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर मिड-रेंज में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

प्रीमियम फ़ील देता है OnePlus Nord 4 का डिजाइन

यहाँ आपको बता देते है कि OnePlus और POCO दोनों ही कंपनियों के फोन्स बाजार में लगभग लगभग एक ही जैसी कीमत में पेश किए गए हैं। हालांकि, ऐसा भी कह सकते है कि एंट्री-लेवल फोन्स से कुछ ऊपर की कीमत में इन फोन्स को लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके बाद भी कोस्ट कटिंग के लिए कंपनियों ने कुछ हथकंडे भी अपनाएँ हैं, जैसे POCO F6 में ग्राहकों को प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक फरीं मिलता है।

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि यह फोन कुछ खराब फोन है लेकिन कहीं न कहीं इस फोन से फ़ील लुक नहीं मिलता है। ऐसे में अगर OnePlus Nord की बात की जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में मटैलिक डिजाइन मिलता है। कंपनी ने इस फोन में Aluminium का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें आपको IP54 रेटिंग भी मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। हालांकि POCO F6 में IP64 का प्रमाणन मिलता है।

POCO F6 है दमदार परफॉरमेंस वाला फोन

POCO ने भले ही अपने फोन में प्रीमियम फ़ील न दिया हो, लेकिन इस फोन में आपको दमदार परफॉरमेंस जरूर मिलती है। इसकी परफॉरमेंस कई महंगे फोन्स को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। POCO F6 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें 16GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन का ये प्रोसेसर ही इसे OnePlus Nord 4 से कहीं बेहतर बना देता है।

अगर OnePlus Nord 4 की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यह एक मिड-रेंज चिप है लेकिन इसके बाद भी इसे खराब नहीं कहा जा सकता है, असल में इसमें आपको अच्छी खासी परफॉरमेंस मिलती है। आप अपने रोजमर्रा के काम इस फोन से आसानी से कर सकते हैं। यहाँ यह कहना सही होगा कि जाहिर तौर पर POCO F6 में एक दमदार परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर है।

इस मामले में POCO और OnePlus के फोन्स एक जैसे

OnePlus और POCO दोनों ही कंपनियों के फोन्स में AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि, Nord 4 में एक 6.74-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसके साथ ही बता देते है कि यह एक FHD+ रेजोल्यूशन वाला पैनल है, इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट और 2150 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं अगर दूसरी ओर, POCO F6 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह HDR10+ सपोर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट इसमें मौजूद है, यह एक FHD+ पैनल है, इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

सेल्फ़ी आदि के लिए Nord 4 में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, वहीं अगर POCO F6 की बात की जाए तो इस फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। रियर कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। दोनों ही फोन्स के मेन कैमरा Sony LYT600 सेन्सर है। इसका मतलब है कि इस मामले में यह दोनों ही फोन लगभग लगभग के जैसे हैं।

Nord 4 में मिलती है एक बड़ी बैटरी और फ़ास्टर चार्जिंग

अगर हम पहले OnePlus Nord 4 की बात करते हैं तो पता चलता है कि इसमें 8mm की बॉडी होने के बाद भी एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Wired Fast Charging के साथ आती है। फोन को फुल चार्ज होने में केवल 28 मिनट का समय ही लगता है। इसके अलावा अगर POCO F6 की बात करें तो इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की Fast Charging सपोर्ट से लैस है। इस फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट का समय लगता है।

दोनों ही फोन्स की प्राइसिंग भी एक जैसी?

यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना इसलिए आपके सामने लेकर आए हैं, क्योंकि यह दोनों ही फोन्स एक जैसे प्राइस में आते हैं। दोनों ही फोन्स की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। यह कीमत दोनों ही फोन्स के बेस्ट मॉडल की है। हालांकि, यहाँ ध्यान देने वाली यह बात है कि POCO F6 का बेस मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आता है। यह मॉडल Nord 4 के मुकाबले दोगुनी स्टॉरिज आपको प्रदान करता है।

OnePlus Nord 4 और POCO F6 तुलना

OnePlus Nord 4 और POCO F6 तुलना

विवरण OnePlus Nord 4 POCO F6
डिजाइन मटैलिक डिजाइन, Aluminium, IP54 रेटिंग प्लास्टिक बैक और फरीं, IP64 रेटिंग
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3
रैम और स्टॉरिज 8GB रैम, 128GB स्टॉरिज 16GB रैम, 1TB स्टॉरिज
डिस्प्ले 6.74-इंच AMOLED, 120Hz, FHD+, HDR10+, 2150 निट्स ब्राइटनेस 6.67-इंच AMOLED, 120Hz, FHD+, HDR10+, 2400 निट्स ब्राइटनेस
सेल्फी कैमरा 16MP 20MP
रियर कैमरा 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड
बैटरी 5500mAh, 100W Wired Fast Charging 5000mAh, 90W Fast Charging
कीमत 29,999 रुपये (8GB रैम, 128GB स्टॉरिज) 29,999 रुपये (8GB रैम, 256GB स्टॉरिज)


अब यहाँ, बात आती है कि आखिर इस कीमत में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। असल में यहाँ आपको अपनी जरूरत पर ध्यान देना चाहिए, अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ शानदार गेमिंग करा सके तो आपको POCO F6 के साथ बिना किसी संकोच के चले जाना चाहिए। हालांकि, अगर आपको एक प्रीमियम डिजाइन वाला फ़ील चाहिए तो आप बिना सोचे समझे Nord 4 के साथ जा सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :