OnePlus ने अपने Summer Event (जिसे कंपनी ने Milan Italy में आयोजित किया था) में कंपनी के बहुप्रतीक्षित डिवाइस यानि OnePlus Nord 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ऑल-मेटल यूनीबॉडी डिजाइन में लॉन्च किया गया है। हालांकि, OnePlus Nord 4 के अलावा इस ईवेंट में कंपनी की ओर से OnePlus Pad 2, OnePlus Buds 3 Pro के अलावा OnePlus Watch 2R को भी पेश कर दिया गया है।
हालांकि, इस लेख में हम इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में चर्चा न करके आपको केवल OnePlus Nord 4 के साथ OnePlus 12R की तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर एक ही कंपनी के इन दो फोन्स में आपके लिए कौन सा डिवाइस बेस्ट होने वाला है। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स के प्राइस, स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना करने वाले हैं। आइए अब ज्यादा देर न करते हुए इन फोन्स की तुलना पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus Nord 4 को कंपनी ने 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि अगर OnePlus 12R की बात की जाए तो यह फोन Nord 4 के मुकाबले 10000 रुपये ज्यादा यानि 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।
OnePlus Nord 4 में एक 6.74-इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 2150 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
हालांकि, दूसरी ओर OnePlus 12R की अगर बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट के अलावा 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। जाहिर है कि OnePlus 12R में एक अच्छी और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिल रही है।
OnePlus Nord 4 की बात करते हैं तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अन्य अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
दूसरी ओर, अगर हम OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का में कैमरा, 8MP का एक अन्य अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी शूटर भी है। यहाँ भी आप देख सकते है कि OnePlus 12R ही कहीं न कहीं इस फोन से कैमरा के मामले में भी आगे निकल जाता है।
OnePlus Nord 4 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ gen 3 प्रोसेसर मिलता हिय। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी आती है जो 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसका मतलब है कि फोन को चार्ज करने के लिए आपको केवल और केवल 28 मिनट का समय ही देना पड़ता है उसमें ही फोन 1-100% तक चार्ज हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर, OnePlus 12R की बात करते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 10W की ही SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यहाँ आपने देखा है कि कहीं न कहीं हर मामले में OnePlus 12R स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 से आगे निकल जाता है। यहाँ हमें कीमत के अंतर को भी नहीं भूलना चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही फोन्स की कीमत के बेच लगभग 10000 रुपये का अंतर है, ऐसे में जाहिर है कि दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर भी अलग होंगे ही।
Specifications | OnePlus Nord 4 | OnePlus 12R |
---|---|---|
Price | ₹29,999 | ₹39,999 |
Display | 6.74-inch AMOLED ProXDR, 1.5K resolution, 2150 nits brightness, 120Hz refresh rate | 6.78-inch AMOLED, HDR10+, 4500 nits brightness, 120Hz refresh rate |
Primary Camera | 50MP | 50MP |
Secondary Camera | 8MP ultrawide | 8MP ultrawide, 2MP macro |
Front Camera | 16MP | 16MP |
Processor | Snapdragon 7+ Gen 3 | Snapdragon 8 Gen 2 |
Battery | 5500mAh, 100W SUPERVOOC fast charging | 5500mAh, 100W SUPERVOOC fast charging |
इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर की तुलना देखते हुए आपको कीमत का भी ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, अपने अपने स्तर पर दोनों ही फोन्स दमदार हैं। ऐसे में आप किस फोन को लेते हैं यह आपकी जरूरत और आपके बजट पर निर्भर करता है।