OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro: अपकमिंग 5G फोंस की रेस में दो ताबड़तोड़ खिलाड़ी, किसका पलड़ा भारी?
OnePlus Nord 3 5G में 6.74-इंच AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
iQOO स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया जा सकता है।
डिवाइसेज को पॉवर देने के लिए दोनों ही हैंडसेट्स में 5000mAh की बैटरी लगाई जा सकती है।
OnePlus अपने अपकमिंग Nord 3 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 5 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसी तरह iQOO भी अपने लेटेस्ट Neo 7 Pro 5G के साथ तैयार है जिसे वनप्लस से ठीक एक दिन पहले यानि 4 जुलाई को पेश किया जाने वाला है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत लगभग एक जैसी होने की उम्मीद है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फीचर्स के मामले में भी ये दोनों एक जैसे होंगे या कोई एक बाजी मरेगा।
इसलिए आज हम इन दोनों अपकमिंग 5G स्मार्टफोंस को एक-दूसरे के आमने सामने रखने वाले हैं और इनके अनुमानित स्पेक्स की तुलना करके यह जानेंगे कि इनमें से बेस्ट किसे कहा जा सकता है।
OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro Specs Comparison
Display
OnePlus Nord 3 5G में 6.74-इंच AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। वहीं iQOO Neo 7 Pro इससे थोड़ी बड़ी 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ 360Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलेगा।
Performance
अब बात करें परफॉरमेंस की तो इस मामले में वनप्लस का फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। जबकि iQOO स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया जा सकता है जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम भी मिलने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही डिवाइसेज लेटेस्ट OS एंड्रॉइड 13 के साथ आएंगे।
Camera
कैमरा विभाग में Nord 3 ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप में 50MP वाइड-एंगल मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ 2MP मैक्रो सेंसर ऑफर कर सकता है। दूसरी ओर Neo 7 Pro ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ आ सकता है जिसमें 50MP प्राइमरी और ऑटोफोकस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही डिवाइसेज में 16MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
Battery
इसके बाद डिवाइसेज को पॉवर देने के लिए दोनों ही हैंडसेट्स में 5000mAh की बैटरी लगाई जा सकती है जबकि इनके फास्ट चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग होंगे। OnePlus Nord 3 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, वहीं iQoo Neo 7 Pro 5G 120W फ्लैशचार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकता है।
Connectivity
आखिर में कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस अपने फोन में 5G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB-C port और IR Blaster शामिल कर सकता है। इसी तरह iQoo भी अपने 5G स्मार्टफोन में 5G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB-C port और IR Blaster का सपोर्ट दे सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile