OnePlus बहुत जल्द अपनी Nord सीरीज में दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus Nord Buds 2r को 5 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा और संभावना है कि इन दोनों फोंस को भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में OnePlus Nord 3 की हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आई है जो इसके डिजाइन को प्रदर्शित कर रही है।
PinoyMetroGeek द्वारा लीक की गई अनबॉक्सिंग वीडियो के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह डिवाइस 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन के कलर वेरिएंट को कथित तौर पर Misty Grass नाम दिया गया है। पैकेज में चार्जर और USB-A से USB-C केबल तक शामिल है। डिजाइन के मामले में Nord 3 अपने बॉक्सी फॉर्म फैक्टर और मेटल फ्रेम के साथ OnePlus Nord CE 3 Lite से मिलता-जुलता है।
लीक्ड वीडियो में डिवाइस के बैक पर दो कैमरा रिंग्स देखे जा सकते हैं जिसमें तीन सेंसर्स शामिल हैं और साथ ही दो LED फ्लैश मॉड्यूल्स भी दिए गए हैं। दाईं ओर पॉवर बटन और अलर्ट स्लाइडर मिल रहा है, जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर नजर आ रहे हैं। डिवाइस के फ्रन्ट पर पंच-होल डिस्प्ले के आसपास पतले और सिमेट्रिकल बेजल्स शामिल हैं।
अपकमिंग OnePlus Nord 3 में 6.74-इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।
स्मार्टफोन डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस होने की संभावना है जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।
कैमरा के मामले में, Nord 3 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है जिसमें 50MP में सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल हो सकता है। वहीं सामने की तरफ इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
अपकमिंग डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस होने की उम्मीद है जो 80W VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Nord 3 के बाकी फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, अलर्ट स्लाइडर, NFC और IR ब्लास्टर जैसे खास फीचर्स शामिल हो सकते हैं।