धड़ाम करके गिरी OnerPlus Nord 3 की कीमत, मिड-रेंज फोन अब मिल रहा कौड़ियों के दाम, चेक करें नया प्राइस

धड़ाम करके गिरी OnerPlus Nord 3 की कीमत, मिड-रेंज फोन अब मिल रहा कौड़ियों के दाम, चेक करें नया प्राइस
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 3 का प्राइस ड्रॉप हुआ है।

Amazon India पर Nord 3 को अब बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 3 कंपनी का एक जाना माना मिड-रेंज फोन है।

अगर आप OnePlus Nord 3 के प्राइस गिरने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता देते है कि यह आपके लिए इस फोन को खरीदने का सही समय है, असल में आप इस समय Amazon India पर फोन को 20000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की कीमत में लगभग 14000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस फोन को आप Amazon India पर Amazon की Monsoon Mobile Mania Sale में इस ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

हमने देखा है कि कंपनी एक नए फोन के आने के बाद पुराने फोन के दाम कम कर देती हैं, शायद OnePlus Nord 3 के साथ भी ऐसा हो रहा है। कंपनी अपने OnePlus Nord 4 को लेकर भी ऐसा कर सकती है? ऐसा ही कुछ हमने OnePlus Nord CE3 के साथ भी देखा था, जैसे ही OnePlus Nord CE4 का लॉन्च करीब आने लगा तो कंपनी ने अपने पुराने फोन के दाम घटाना शुरू कर दिया था। हालांकि यह प्राइस ड्रॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी होते हैं। कंपनी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई घोषणा नहीं करती है।

20000 रुपये के अंदर खरीद लें OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन

आपको बता देते है कि किसी भी ग्राहकों इस फोन को 20000 रुपये के अंदर इस समय खरीदने के लिए किसी भी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है। आपको ऐसे ही यह फोन 19,998 रुपये की कीमत में दिया जा रहा है। इस कीमत के बाद आप फोन पर बैंक कार्ड या बैंक ऑफर लगा सकते हैं। आपको जानकारी दे देते हैं कि इस समय Amazon India पर फोन को Amazon Pay ICICI Credit Card से खरीदने पर आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है, इसके बाद फोन को केवल और केवल 18,998 रुपये की कीमत में आप घर ले जा सकते है।

Specification OnePlus Nord 3
Launch Price ₹33,999 (Starting Price), ₹37,999 (Top Model)
Current Price (Without Bank Offer) ₹19,998
Current Price (With Amazon Pay ICICI Credit Card Offer) ₹18,998
Current Price (With DBS Credit Card Offer) ₹18,498
RAM and Storage 8GB RAM, 128GB Storage
Exchange Offer Up to ₹18,550

किस प्राइस में लॉन्च हुआ था OnePlus Nord 3?

फोन को भारत में 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि फोन का टॉप मॉडल 37,999 रुपये में सेल पेश हुआ था। यहाँ आपको बता देते है कि अगर आपके पास DBS Credit Card है तो आपको 1500 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद फोन को आप 18,498 रुपये में खरीद सकते हैं। यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है।

OnePlus Nord 3 पर धमाका बैंक ऑफर

इस समय आप इसे बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको लगभग 18,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस प्राइस में यह फोन आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकता है, क्योंकि लगभग 40,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च हुआ फोन इस समय आपको आधे से भी कम दाम में मिल रहा है? इसी कारण आपको इस डील को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।

OnePlus Nord 3 के स्पेक्स और फीचर

OnePlus Nord 3 की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है, फोन में 16GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का मेन वाइड कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में मैक्रो शूट के लिए एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 9000
RAM Up to 16GB
Storage Up to 256GB
Main Camera 50MP Wide
Ultra-Wide Camera 8MP
Macro Camera 2MP
Front Camera 16MP
Display 6.74-inch FHD+ (450 ppi), 120Hz
Battery 5000mAh
Charging 80W SUPERVOOC
Operating System OxygenOS 13 (Android 13), upgradeable to OxygenOS 14 (Android 14)


इसके अलावा OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की FHD+ 450 ppi वाली डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन को पावर देने के लिए एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसमें 80W की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है। फोन को OxygenOS 13 पर आधारित एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जाएगा। स्पेक्स के आधार पर इस कीमत में यह फोन आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo