OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: दो नए नवेले 5G फोंस कांटे की टक्कर, 40000 से कम में किसके फीचर्स हैं बेस्ट

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: दो नए नवेले 5G फोंस कांटे की टक्कर, 40000 से कम में किसके फीचर्स हैं बेस्ट
HIGHLIGHTS

OnePlus ने भारत में अपने लेटेस्ट Nord स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च किया है।

iQOO Neo 7 Pro फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 के साथ आया है।

दोनों स्मार्टफोंस के टॉप वेरिएंट्स की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है।

OnePlus ने भारत में अपने लेटेस्ट Nord स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च किया है। इससे ठीक एक दिन पहले 4 जुलाई को iQOO ने भी अपना नया 5G फोन iQOO Neo 7 Pro भारत में पेश किया है। ये दोनों ही स्मार्टफोंस लगभग एक जैसी कीमत में आए हैं लेकिन इनमें कुछ समानताएं हैं तो कुछ अंतर भी हैं। 

ऐसे में यह ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि कीमत के आधार पर किस फोन में ज्यादा बढ़िया फीचर्स और स्पेक्स मिल रहे हैं ताकि उन्हें अपने लिए सही स्मार्टफोन चुनने में मदद मिले। इसलिए आज हम दोनों नए 5G फोंस OnePlus Nord 3 और iQOO Neo 7 Pro के टॉप स्पेक्स और कीमत के बीच तुलना कर रहे हैं।

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: डिस्प्ले 

Nord 3 5G में  6.74-इंच की कलर एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1240 x 2772 पिक्सल  रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है। दूसरी ओर iQOO ने अपने फोन में 6.78-इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले शामिल की है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट,  1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 5G LAUNCHED! लंबे इंतज़ार के बाद OnePlus ने भारत में उतारा ये ताबड़तोड़ 5G फोन, ये 5 खास फीचर्स हैं फोन की जान

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: परफॉरमेंस 

बढ़िया परफॉरमेंस के लिए OnePlus के स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस किया गया है, जबकि iQOO Neo 7 Pro इससे बेहतर फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 के साथ आया है। हालांकि, दोनों ही फोंस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 13 पर चलते हैं। इसके अलावा वनप्लस का फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटेड है।  

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: कैमरा 

अब बात करें कैमरा विभाग की तो यहाँ Nord 3 और Neo 7 Pro दोनों के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। हालांकि, Nord 3 के मेन कैमरा के साथ OIS सपोर्ट मिल रहा है जबकि Neo 7 Pro के साथ ऐसा नहीं है। 

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Nord 3 5G में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। साथ ही iQOO Neo 7 Pro में भी 16MP का सेल्फी सेंसर मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Turns 9 Sale: 9th anniversary के खास मौके पर शाओमी ने पेश की धूम धड़ाका सेल, कौड़ियों के दाम खरीदें ये 5 धांसू स्मार्टफोंस

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G:  बैटरी 

अब बैटरी बैकअप के मामले में दोनों ही स्मार्टफोंस काफी बेहतरीन हैं। OnePlus Nord 3 और iQoo Neo 7 Pro दोनों में 5000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन इनकी चार्जिंग स्पीड्स के बीच एक बड़ा अंतर है। वनप्लस के फोन में 80W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है, वहीं आइक्यू फोन में 120W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: कनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Nord 3 5G में 5G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, USB-C और IR ब्लास्टर मिल रहा है। दूसरी ओर iQoo Neo 7 Pro को 5G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, USB-C और IR ब्लास्टर का सपोर्ट दिया गया है। 

iQoo  Neo 7 Pro 5G

OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: कीमत और उपलब्धता 

OnePlus Nord 3 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है जबकि 16GB + 256GB मॉडल 37,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इस फोन को 15 जुलाई से अमेज़र और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

वहीं iQoo Neo 7 Pro 5G के 8GB + 128GB वर्जन को 34,999 रुपए में पेश किया गया है और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए में आया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल भी 15 जुलाई से शुरू होगी और इसे अमेज़न और कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के दो नए जबरदस्त प्लांस लॉन्च, इतने सस्ते में जी भरकर उठाएं अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo