OnePlus Sale: सस्ते में घर ले जाएँ ये धमाकेदार फोन, OnePlus 12 और Fold पर भी तगड़ा डिस्काउंट

Updated on 06-Jun-2024

OnePlus की Community Sale 2024 अब भारत में शुरू हो गई है, इस सेल के दौरान आपको OnePlus के फोन्स के अलावा कई अन्य प्रोडक्टस और डिवाइसेस पर धमाका डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल का लाभ देश भर के लोग बड़ी आसानी से उठा सकते हैं, यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर चल रही है।

अगर आप इस समय OnePlus 12 से लेकर Fold तक को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। आइए जानते है कि OnePlus के Flagship Phones आपको किस कीमत में मिलने वाले हैं।

OnePlus Flagship Phones पर तगड़ा डिस्काउंट

अगर आप OnePlus के Premium या Flagship Phones को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस समय कई फोन्स पर धमाका डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिस्ट में OnePlus 12 और नए नवेले OnePlus 12 Glacier White कलर वैरिएन्ट को इंसटेंट बैंक डिस्काउंट के साथ 3000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन पर आपको स्पेशल डिस्काउंट कूपन के साथ 2000 का ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि इसके अलावा आप फोन्स को 12 महीने तक की No Cost EMI के साथ खरीद सकते हैं, जो आपको कई बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन्स पर आपको 24 महीने की No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। इन फोन्स को Amazon.in, OnePlus.in, Onelus Experience Stores और कई अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, इसके अलावा OnePlus 12R के कई चुनिंदा वैरिएंट्स पर भी आपको इंसटेंट बैंक डिस्काउंट मिलता है। फोन पर आपको 2000 का डिस्काउंट ऐसे मिल सकता है, इसके अलावा आपको 2000 रुपये के स्पेशल कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह ऑफर 4 जून से कई बैंक कार्ड्स पर आपको मिलेगा।

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि OnePlus 12 पर ग्राहकों को 12000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप OnePlus 12R को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलने वाला है। इन फोन्स को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक बेहतरीन Jio Offer मिलता है, अगर आपने OnePlus 12 और OnePlus 12R के साथ नया Jio Postpaid Connection भी लिया है तो आपको 2250 रुपये तक के बेनेफिट मिल सकते हैं।

OnePlus Open पर भी धमाकेदार डिस्काउंट और Free Watch

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप इस सेल में OnePlus Open स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको OnePlus Watch 2 Free में मिल सकती है। इसके अलावा आपको कुछ बैंक से लेनदेन करने पर 5000 रुपये तक का इंसटेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह ऑफर ग्राहकों के लिए 4 जून से मिल रहा है। फोन पर 12 महीने तक की No Cost EMI भी मिल रही है।

OnePlus Nord CE4 पर भी धमाका डिस्काउंट

इस सेल के दौरान आप OnePlus Nord CE4 को खरीदते हैं तो आपको 4 जून से शुरू करके कुछ बैंक पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 6 महीने तक की No Cost EMI भी मिल रही है। इसके लिए आप ICICI Bank, HDFC Bank, OneCard, BOBCARD, और IDFC First Bank आदि के कार्ड्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ अन्य धमाका ऑफर

इसके अलावा आपको बता देते है कि इस सेल में आपको OnePlus Audio Devices पर भी बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें OnePlus Bullets Wireless Z2/Z2 ANC, OnePlus Buds 3, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Buds Z2, Nord Buds 2r और Nord Buds 2 शामिल हैं। इन डिवाइस पर भी आपको बेहतरीन और शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।

OnePlus Discounts
Product Discount Details Exchange Bonus No Cost EMI Additional Offers Purchase Platforms
OnePlus 12 ₹3000 Instant Bank Discount, ₹2000 Special Discount Coupon Up to ₹12000 12 months, 24 months Jio Offer: ₹2250 Benefits with new Jio Postpaid Connection Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus 12 Glacier White ₹3000 Instant Bank Discount, ₹2000 Special Discount Coupon Up to ₹12000 12 months, 24 months Jio Offer: ₹2250 Benefits with new Jio Postpaid Connection Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus 12R ₹2000 Instant Bank Discount, ₹2000 Special Discount Coupon Up to ₹6000 Available Jio Offer: ₹2250 Benefits with new Jio Postpaid Connection Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus Open ₹5000 Instant Bank Discount Not specified 12 months Free OnePlus Watch 2 Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus Nord CE4 ₹2000 Discount (Starting 4 June) Not specified 6 months Applicable on ICICI Bank, HDFC Bank, OneCard, BOBCARD, IDFC First Bank cards Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus Audio Devices Discounts on OnePlus Bullets Wireless Z2/Z2 ANC, OnePlus Buds 3, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Buds Z2, Nord Buds 2r, and Nord Buds 2 Not applicable Not applicable Not specified Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Store App, Flipkart, Myntra, Blinkit, Offline Partner Stores
OnePlus Easy Upgrades Program Buy OnePlus 12 by paying 65% of the price with a 24-month no-cost EMI, Assured value guarantee of 35%. Available for ICICI Bank customers. Not applicable 24 months Not specified Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores
OnePlus Community Sale Dates From 6th June to 11th June. Available on both online and offline platforms. Not applicable Not applicable Not specified Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus Experience Stores, Offline Stores

कहाँ से उठाएँ सेल का लाभ

यह सेल OnePlus.in, Amazon.in, Flipkart, Myntra, OnePlus Store App और Offline Partner Stores पर चल रही है। हालांकि इसके अलावा आपको बात देते है कि आप इन प्रोडक्टस को Blinkit के माध्यम से भी मिनटों में खरीद सकते हैं।

OnePlus Easy Upgrades Program

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप ICICI Bank ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बेस्ट ऑफर भी है। असल में अगर आप OnePlus 12 को इसकी कीमत के केवल 65% भुगतान के साथ 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं, साथ ही डिवाइस के लिए 35% एश्योर्ड वैल्यू की गारंटी भी पा सकते हैं।

कब से कब तक चलने वाली है OnePlus Community Sale

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सेल 6 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलने वाली है। इस सेल का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर लिया जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :