OnePlus 6T मोबाइल फोन अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है, लेकिन आपको बता देते हैं कि OnePlus 7 मोबाइल फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन के बारे में भी काफी कुछ सामने आ चुका है। आज हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बारे में सामने आये पहलू आपको बताने वाले हैं।
हालाँकि इसके पहले कि हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बारे में जानकारी देना शुरू करें आपको बता देते हैं कि इन दोनों के बारे में ही कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। और आज हम आपको यह भी बता देते हैं कि इन दोनों ही मोबाइल फोंस को भारतीय बाजार में 14 मई को यानी अब से कुछ ही समय में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus ने आखिरकार अपने लेटेस्ट अपकमिंग फ़ोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी के CEO Pete Lau ने फ़ोन्स के लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया था कि वे जल्द ही लॉन्च डेट करेंगे का खुलासा करेंगे। वहीँ अब कंपनी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro डिवाइस को 14 मई को लॉन्च करने जा रही है और इस बात की पुष्टि कंपनी ने Twitter पर एक पोस्ट के ज़रिये की है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि कहाँ यह लॉन्च इवेंट आयोजित किया जायेगा। चीनी कंपनी ने “Go beyond the speed” टैगलाइन के साथ फ़ोन्स को प्रमोट कर रही है।
https://twitter.com/oneplus/status/1120673682689445888?ref_src=twsrc%5Etfw
हाल ही में एक बार फिर इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक्स लीक हुए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 7 स्मार्टफोन 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो कि HD+ रेज्यूलेशन के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है। साथ ही डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दी जा सकती है। कुछ रिपोर्ट का यह भी कहना है कि है कि ये स्मार्टफोन 6.4-इंच की डिस्प्ले के साथ भी आ सकता है।
OnePlus का ये अपकमिंग डिवाइस Qualcomm Snapdragon 855 SoC से लैस 6GB रैम में आ सकता है। OnePlus का ये अपकमिंग डिवाइस Qualcomm Snapdragon 855 SoC से लैस 6GB रैम में आ सकता है। साथ ही ये स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड कंपनी के UI Oxygen OS पर रन कर सकता है। लीक के मुताबिक ये स्मार्टफोन 4,150mAh बैटरी के साथ आ सकता है जिसमें 30W Warp Charge फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलेगा।
वहीँ OnePlus 7 Pro डिस्प्ले 6.64-इंच की होगी जिसमें QuadHD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz मौजूद होगा। इसमें नॉच नहीं दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें भी Snapdragon 855 SoC दिया जा सकता है जो 10GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7 Pro भी Android 9.0 Pie पर बेस्ड Oxygen OS पर रन करेगा। OnePlus 7 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 30W warp charge सपोर्ट दिया जा।
OnePlus 7 Pro को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 3551 और मल्टीकोर टेस्ट में 11012 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह स्कोरक अन्य स्नैपड्रैगन 855 फोंस जैसे Lenovo Z6 Pro और Samsung Galaxy S10 के आसपास ही हैं। पिछली रिपोर्ट में सामने आया था कि OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 7 को हाल ही में एक म्यूजिक विडियो में देखा गया था जिसमें डिवाइस के लगभग बेज़ेल-लेस डिस्प्ले डिज़ाइन का पता चला था। इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 7 में ड्यू ड्रॉप नौच डिस्प्ले मिलेगी और OnePlus 7 Pro को पॉप-अप कैमरा और नौच-फ्री डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले Apple और Samsung डिवाइस को यह A+ डिस्प्ले रेटिंग दी जा चुकी है। इस तरह OnePlus 7 Pro अब ऐसा तीसरा स्मार्टफोन बन चुका है जिसे यह A+ डिस्प्ले रेटिंग मिली है। इसके साथ ही OnePlus 7 Pro कंपनी का भी पहला फ़ोन बन चुका है जिसे यह रेटिंग मिली है। वहीँ Samsung Galaxy S10 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे DisplayMate की टेस्टिंग में A+ रेटिंग मिली है।