OnePlus 6T बनाम OnePlus 6 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच बड़े अंतर

Updated on 01-Nov-2018
HIGHLIGHTS

OnePlus 6T मोबाइल फोन को ग्लोबली लॉन्च करने के साथ साथ कंपनी ने OnePlus 6T को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 37,999 है। हालाँकि इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच काफी समानता है, लेकिन इसके बाद भी आइये जानते हैं कि आखिर एक दूसरे से यह कितने अलग हैं।

OnePlus 6T मोबाइल फोन आखिरकार ग्लोबली लॉन्च के साथ साथ भारत में भी लॉन्च किया गया है, यह मोबाइल फोन भारत में Rs 37,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर हम OnePlus 6 को देखें तो इसे देखते हुए OnePlus 6T मोबाइल फोन को कुछ नए बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि OnePlus 6 को बाजार में आये अभी 6 महीने से भी कम समय हुआ है, और इतने कम समय के अंतराल में ही कंपनी ने अपने नए फोन को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। इन दोनों फोन्स के बीच जो बड़े अंतर देखने को मिल रहे हैं। वह यह है कि नए डिवाइस को नौच डिजाईन, बेहतर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के सतब लॉन्च किया गया है, यह एक ऐसा फीचर है जो किसी भी OnePlus  डिवाइस में पहली दफा ही देखा गया है। 

आइये अब जानते हैं कि आखिर  इन कुछ बदलावों के अलावा एक दूसरे से कितने मेल खाते हैं, OnePlus 6T और OnePlus 6 मोबाइल फोन। OnePlus 6T और OnePlus 6 के बीच तुलना की प्रक्रिया को हम इन दोनों ही फोंस की कीमत और इनके रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स आदि से करने वाले हैं। तो आइये आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि आखिर यह डिवाइस एक दूसरे से कितने अलग और कितने समान हैं?

OnePlus 6T बनाम OnePlus 6: भारत में कीमत

अगर हम OnePlus 6T मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसकी शुरूआती कीमत Rs 37,999 है, यह कीमत इसके 6GB रैम और 128GB मॉडल की है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि OnePlus 6 के बेस मॉडल को आप मात्र Rs 34,999 की कीमत में ही ले सकते हैं, यह इसी रैम और स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा अगर हम OnePlus 6T मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की चर्चा करें तो इसे Rs 41,999 में ख़रीदा जा सकता है, साथ ही OnePlus 6 के इसी मॉडल को यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज आप मात्र Rs 39,999 में ले सकते हैं। वहीँ अगर आप OnePlus 6T मोबाइल फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आप इसे मात्र Rs 45,999 की कीमत में ले सकते हैं, वहीँ यही मॉडल यानी इसी स्टोरेज और रैम के साथ आप OnePlus 6 मोबाइल फोन को मात्र Rs 43,999 में ले सकते हैं। आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T को आज सेल के लिए भी लाया जाने वाला है। 1 नवम्बर यानी आज इसकी पहली सेल होने वाली है। 

OnePlus 6T बनाम OnePlus 6: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बीच तुलना

OnePlus 6T

OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।

जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन लेटेस्ट ऑक्सीजन OS पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधिरत है। नया OS कई नए सुधर और नए फ़ीचर्स के साथ आता है जिसमें अपडेट हुए गेमिंग मोड और स्मार्ट बूस्ट आदि शामिल हैं जो ऐप स्टार्ट अप टाइम को 5-20 प्रतिशत तक बढ़ाता है।

OnePlus 6T कैमरा

ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6T पिछले OnePlus 6 की तरह ही समान कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस के रियर पर 16 और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि क्रमश: Sony IMX 519 और Sony IMX 376K सेंसर्स हैं। 16MP के प्राइमरी कैमरा का अपर्चर f/1.7 है और यह 1.22µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है तथा दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.7 अपर्चर और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल के Sony IMX 371 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह EIS और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है। OnePlus 6 की तरह OnePlus 6T में भी फोन की सेटिंग्स में जाकर नौच को हाईड किया जा सकता है। OnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus 6

इस डिवाइस में बारे में सामने आए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।

OnePlus 6 कैमरा

फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कैमरा एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कुछ सुधार किए हैं जिसमें, हाई स्पीड कैमरा, मल्टीपल फ्रेम तस्वीरें लेने की क्षमता और OIS शामिल है। OIS की बदौलत लो लाइट में तस्वीरें लेने में सहायता मिलती है। इसके अलवा कैमरा ऐप में फ़ास्ट पोर्ट्रेट मॉड को शामिल किया गया है और जल्द ही डिवाइस को सेल्फी पोर्ट्रेट अपडेट भी मिल जाएगा। इसके अलावा कैमरा 480fps पर HD स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इस डिवाइस में स्लो मोशन विडियो के समय सीमा को भी बढ़ाया गया है, जी हाँ अब आप 60 सेकंड्स का स्लो मोशन विडियो कैप्चर कर सकते हैं।

बात करें अन्य फीचर्स की तो डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :