OnePlus 6T और इसके टॉप 5 फीचर्स जो बनाते हैं इसे सबसे अलग

OnePlus 6T और इसके टॉप 5 फीचर्स जो बनाते हैं इसे सबसे अलग
HIGHLIGHTS

जहां OnePlus 6T मोबाइल फोन को OnePlus 6 के मुकाबले कई नए और अद्भूत फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है, वहां दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत में भी काफी अंतर देखने में आ रहा है। आइये आज बात करते हैं OnePlus 6T मोबाइल फोन के टॉप 5 फीचर्स की, यही टॉप 5 फीचर OnePlus 6T को दूसरों से काफी अलग कर देते हैं।

अभी OnePlus 6T को ग्लोबल बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है, यह भारत में आज अमेज़न इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन बाजार के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है, इसकी सेल 1 नवम्बर यानी आज भारत में हो रही है। यह फोन की पहली सेल भी है। जहां हमने देखा है कि OnePlus 6T मोबाइल फोन को कई नए फीचर्स जैसे बेहतर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और नए OxygenOS के साथ लॉन्च किया गया है, यह पहला ऐसा OnePlus मोबाइल फोन है जिसे In-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि OnePlus 6 मोबाइल फोन के मुकाबले इस नए डिवाइस को कई नए फीचर्स से लैस किया गया है। 

आज हम इन दोनों फोंस के बारे में चर्चा नहीं करने वाले हैं, लेकिन आज आपको हम बताएँगे कि आखिर ऐसे कौन से नए फीचर फीचर्स हैं या ऐसे कौन से टॉप 5 फीचर्स हैं, जो OnePlus 6T मोबाइल फोन को ज्यादा बेहतर बना रहे हैं। इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz के साथ साथ पेश किया गया है, इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यूजर्स OnePlus 6T मोबाइल फोन को 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन में ले सकते हैं। हालाँकि स्पेक्स में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन OnePlus 6 और OnePlus 6T के AnTuTu स्कोर में काफी अंतर नजर आ रहा है। अगर हम OnePlus 6 के स्कोर को देखें तो आपको बता देते हैं कि यह 277,000 था, लेकिन अगर हम OnePlus 6T के स्कोर को देखें तो यह 298,011 है। जिसका मतलब है कि अब OnePlus 6T अपने लॉन्च के साथ ही तीसरा सबसे तेज़ एंड्राइड स्मार्टफोन बन गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह Huawei P20 और Asus ROG मोबाइल फोंस की श्रेणी में आ खडा हुआ है।

OnePlus 6T मोबाइल फोन को AnTuTu बेंचमार्किंग साईट पर Huawei Mate 20 के 357,000 स्कोर और Asus ROG फोन के 304,000 स्कोर के बाद अब 298,011 स्कोर प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद यह सबसे तेज़ तीसरा एंड्राइड स्मार्टफोन बन गया है। अगर हम Huawei P20 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे Kirin 980 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। जो 7nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके अलावा Asus ROG मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ ही लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम एड्रेनो 630 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर से भी लैस है। आइये अब जानते हैं OnePlus 6T के टॉप 5 फीचर्स के बारे में… 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर

अगर हम OnePlus 6T की टैगलाइन पर गौर करें तो यह हमें दिखाती है कि, ‘अनलॉक द स्पीड’ हम जानते है कि यह फोन फ़ास्ट है, इसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 और 8GB तक की रैम के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि यह तेज़ तो है ही, इसके अलावा हम अभी ऊपर यह जानकारी ही आये हैं कि इस डिवाइस को AnTuTu पर तीसरे सबसे तेज़ स्मार्टफोन की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। 

हम जानते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस पूरी तरह से सिक्योर है। इस फोन को लेकर जब स्क्रीन को अनलॉक करने की बात आती है तो इस डिवाइस में दोनों चीजें मौजूद होने के कारण यह और भी खास बन जाता है। 

बेहतर डिस्प्ले और छोटा सा नौच

OnePlus 6T मोबाइल फोन को एक छोटे से वाटरड्राप नौच के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस में आपको एक बड़ा नौच नहीं मिलता है, इसका मतलब है कि आपको इस्तेमाल करने के लिए एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस नौच में आपको एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एम्बिएंट/डिस्टेंस और/RGB सेंसर मिल रहा है। 

OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।

OnePlus 6T की बैटरी

अगर हम OnePlus 6 और OnePlus 6T मोबाइल फोन में मौजूद बैटरी पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि यह क्रमश: 3,300mAh और 3,700mAh क्षमता की बैटरी से लैस है। आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन में आपको एक 3,700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इस बैटरी की मदद से OnePlus 6T में स्क्रीन-ऑन टाइम को लगभग 8 घंटे तक किया गया है। इसके अलावा OxygenOS 9.0 होने के चलते फोन में बैटरी की खपत काफी कम हो जाती है। इस तरह की बैटरी लाइफ को अभी तक शायद ही किसी एंड्राइड फोन में देखा गया है। हालाँकि अभी इसके रिव्यु तक हमें रुकना होगा इसके बाद ही इसकी असल बैटरी लाइफ के बारे में हम आपको बता पाने वाले हैं। 

OnePlus 6T में मौजूद है नया OxygenOS 9.0

OxygenOS निरंतर अपने फीचर्स और प्रसिद्धता को बढ़ाता जा रहा है। आपको बता दें कि OnePlus 6T में एंड्राइड 9.0 Pie पर आधारित OxygenOS 9.0 दिया गया है, जो आपको प्योर एंड्राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें आपको कुछ नए फीचर्स जैसे नेविगेशन जेस्चर्स मिल रहा है, जो इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को और भी अधिक आकर्षक बना देता है। इसके अलावा इस नए OS में कुछ सॉफ्टवेयर ट्विक्स भी किये गए हैं। जिसके बाद आप इससे काफी प्रभावित होने वाले हैं। 

OnePlus 6T का बेहतर कैमरा

ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6T पिछले OnePlus 6 की तरह ही समान कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस के रियर पर 16 और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि क्रमश: Sony IMX 519 और Sony IMX 376K सेंसर्स हैं। 16MP के प्राइमरी कैमरा का अपर्चर f/1.7 है और यह 1.22µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है तथा दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.7 अपर्चर और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल के Sony IMX 371 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह EIS और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है। OnePlus 6 की तरह OnePlus 6T में भी फोन की सेटिंग्स में जाकर नौच को हाईड किया जा सकता है। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo