वनप्लस 3 बनाम इसके प्रतिद्वंदी: स्पेक्स और बेंचमार्क का कम्पैरिजन

वनप्लस 3 बनाम इसके प्रतिद्वंदी: स्पेक्स और बेंचमार्क का कम्पैरिजन
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3 बनाम शाओमी Mi 5, LeEco Max 2, सैमसंग गैलेक्सी S7 और LG G5

वनप्लस कल अपने नए और तीसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 के साथ एक बार फिर से बाज़ार में लौटा है. बता दें कि इस कीमत में यानी Rs. 27,999 में यह एक वेल क्राफ्टेड और हाइली फंक्शनल स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में पहले के स्मार्टफोंस की तरह सैंडस्टोन बैक नहीं दिया गया है. जबकि इसमें एक यूनीबॉडी मेटल फ्रेम मौजूद है जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बना देता है. इस स्मार्टफ़ोन को हाथ में लेने पर यह काफी प्रीमियम और बढ़िया लगता है. इसे हाथ में लेकर इस्तेमाल करने पर आपको पता चलेगा कि यह एक बढ़िया और गजब का स्मार्टफोन है. जो आपको एक जबरदस्त परफॉरमेंस के वादे के साथ मिलता है. आइये अब जानते हैं कि ये अपने प्रतिद्वंदियों यानी शाओमी के Mi 5 और LeEck Le Max 2 से बेहतर है या इस कीमत में यह एक महंगा फ़ोन है इससे बढ़िया अन्य स्मार्टफोंस हैं. आइये जानते हैं कि आखिर कौन सा स्मार्टफ़ोन ये बाजी मारता है. यहाँ आप इस टेबल के माध्यम से काफी कुछ जान सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

  OnePlus 3 Xiaomi Mi 5 LeEco Le Max 2 Samsung Galaxy S7 LG G5
SoC Qualcomm Snapdragon 820 Qualcomm Snapdragon 820 Qualcomm Snapdragon 820 Exynos 8890 Qualcomm Snapdragon 820
Display Size 5.5-inch 5.2-inch 5.7-inch 5.1-inch 5.3-inch
Display Resolution 1080p 1080p 1440p 1440p 1440p
RAM 6GB 3GB 6GB 4GB 4GB
Storage 64GB 32GB 64GB 32GB 32GB
Expandable Storage No No No Yes Yes
Rear Camera 16MP 16MP 21MP 12MP 16MP + 8MP
Front Camera 8MP 4MP (ultrapixel) 8MP 5MP 8MP
Battery (mAh) 3000 3000 3100 3000 2800
OS Android 6.0.1 Android 6.0 Android 6.0 Android 6.0 Android 6.0.1
Price Rs. 27,999 Rs. 24,999 Rs. 29,999 Rs. 48,900 Rs. 52,990

आप यहाँ इन स्मार्टफोंस के बेंचमार्क स्कोर्स देख सकते हैं. 

AnTuTu

GFXBench Car Chase

Geekbench Single core

Geekbench Multi core

अगर हम सिंथेटिक बेंचमार्क पर नज़र डालें तो साफ़ हो जाता है कि आखिर ये स्मार्टफ़ोन कैसे काम करता है, ये फ़ोन बाकी तीनों से काफी ऊपर मालूम पड़ता है इस बेंचमार्क के अनुसार, आप इस स्मार्टफ़ोन का हमारा इन-पिक्चर्स यहाँ देख सकते हैं और इसके रिव्यु के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा और अगर आप इसका रिव्यु अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं तो आपको हमारी अंग्रेजी वेबसाइट पर जाना होगा.

आप वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से Rs. 27,999 में ले सकते हैं. यह इस साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन पेगासुस 3 स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन भारत में होगा 30 जून को पेश

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo