OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही देख लें OnePlus 12R के साथ इसकी तुलना, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन में अंतर

Updated on 19-Dec-2024
HIGHLIGHTS

OnePlus 13R को ग्लोबल बाजार के साथ साथ इंडिया में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है।

यहाँ हम OnePlus 13R की तुलना इसी की पीढ़ी के OnePlus 12R से करने वाले हैं।

आपको OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही जानकारी होगी कि OnePlus 12R की तुलना में नया वनप्लस फोन कैसा होने वाला है।

OnePlus 13R VS OnePlus 12R: वनप्लस की ओर से अब यह घोषणा की जा चुकी है की OnePlus 13 Series को इंडिया के साथ साथ ग्लोबल बाजार में कब लॉन्च किया अजाने वाला है। हालांकि, कंपनी ने यह भी बता दिया है कि OnePlus 13R का लॉन्च डेट क्या है और इसमें कौन से स्पेक्स को जगह मिलने वाली है। असल में, OnePlus 13R को ग्लोबल मार्केट में इंडिया के साथ साथ 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको एक नया ही डिजाइन मिल सकता है, इसके अलावा इसके कुछ स्पेक्स और फीचर भी सामने आ चुके हैं। यहाँ हम OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही इस बारे में चर्चा करने वाले है कि आखिर यह OnePlus 12R के मुकाबले कितना सक्षम होने वाला है, इसमें आपको कौन से फीचर मिलने वाले हैं जो OnePlus 12R को टक्कर दे सकते हैं, साथ साथ यहाँ हम दोनों भी फोन्स के प्राइस पर भी चर्चा करेंगे।

हालांकि, OnePlus की ओर से आधिकारिक तौर पर OnePlus 13R को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है, लेकिन आप यहाँ इस तुलना को देखकर लॉन्च से पहले ही पता कर सकते है कि OnePlus 12R के मुकाबले नया वनप्लस फोन कैसा हो सकता है।

OnePlus 13R VS OnePlus 12R: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

आपको बता देते है कि ऐसा माना जा रहा है की OnePlus 13R का डिजाइन OnePlus 13 से मेल कहा सकता है। इसमें एक फ्लैट स्क्रीन हो सकती है, इसके अलावा फोन में आपको लेदर बैक पैनल मिल सकता है। इसके साथ साथ कैमरा मॉडल को फोन में कुछ शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई अन्य बदलाव आपको देखने मो मिलने वाले है। इसके उलट अगर OnePlus 12R की बात करें तो यह फोन एक ग्लास बिल्ड और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया गया था, इसी कारण यह देखने में काफी प्रीमियम भी लगता है।

यह भी पढ़ें: POCO C75 नहीं है अकेला सस्ता 5G फोन; ये वाले 5 टॉप 5जी मोबाइल भी आते हैं 10 हजार के अंदर, देख लें पूरी लिस्ट

डिस्प्ले आदि की बात करते हैं तो पता चलता है, OnePlus 12R में एक 6.78-इंच की LTPO Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसके साथ साथ इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन आपको मिलती है। हालांकि, OnePlus 13R को देखा जाए तो इसमें भी यही डिस्प्ले हो सकती है, लेकिन नए फोन में पैनल को फ्लैट रखा जा सकता है। इसके साथ साथ फोन में आपको हाई ब्राइटनेस भी मिल सकती है। फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर होने के भी आसार हैं।

OnePlus 13R VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

OnePlus 13R को लेकर कंपनी का कहना है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है, जो पिछले साल का सबसे दमदार प्रोसेसर है। हालांकि, इसके अलावा अगर OnePlus 12R को देखा जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus 12 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था।

बैटरी आदि को देखा जाए तो ऐसा सामने आ रहा है कि OnePlus 13R स्मार्टफोन में एक 6300mAh की बैटरी मिल सकती है, लेकिन OnePlus 12R को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी है। इसका मतलब साफ है की बैटरी के मामले में फोन में बड़े बदलाव होने वाले हैं।

OnePlus 13R VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना

OnePlus 12R के बारे में सभी जानते हैं, इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, फोन में एक 50MP का Sony IMX890 में कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2Mp का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा OnePlus 13R की बात करें तो यह फोन एक नए Telephoto lens के साथ आ सकता है, इसमें आपको एक 50MP का ही मेन कैमरा मिलने के आसार हैं।

OnePlus 13R VS OnePlus 12R: प्राइस की तुलना

OnePlus 12R को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 39,999 रुपये की कीमत में आता है। हालांकि, OnePlus 13R को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G के ये 5 कूल फीचर इसे बनाते हैं सबसे अलग और दमदार फोन, देखकर आप भी निकल पड़ेंगे खरीदने

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :